Ration Card: BPL राशन कार्ड बनवाना है तो इस तरह से करें अप्लाई, तुरंत लें सकेंगे फ्री राशन
Ration Card: सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है। जिसमे ज्यादातर योजनाएं गरीब जरुरतमंदो के लिए होती है। जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है ,उन सभी लोगो को सरकार फ्री राशन देती है।भारत द्वारा खाध आपूर्ति विभाग द्वारा पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत जरूरतमंद पात्र वाले लोग को बीपीएल राशन कार्ड दिया जाता है। आवेदक की पात्रता पूरी होने के बाद ही फ्री राशन दिया जाएगा। वहीं कार्ड धारकों को सरकार की और से काफी लाभ दिया जाता है।आइए जानते है की किन लोगो का बनता है बीपीएल राशन कार्ड और क्या क्या है इसके लाभ ....
ऐसे बनवाए बीपीएल कार्ड
बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए कोई भी कोई भी राशन विभाग की आधारिक वेबसाइट पर आवेदन दे सकती हो। या फिर क्षेत्र कार्यालय जाकर कार्ड बनवा सकते हो। बीपीएल राशन कार्ड के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन दे सकते जिनकी सालाना आय 20 हजार से कम हो। वही बीपीएल कार्ड आवेदक की उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए। आवदेक करता भारत का नागरिक होना चाहिए। वही इसके साथ बीपीएल कार्ड धारक के पास किसी और राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
मिलते है ये बेनिफिट्स
बीपीएल कार्ड धारक को के केंद्र सरकार की और से बहुत सारे फायदे दिए जाते हे।आवास योजना , पीएम किसान योजना, आयुष्मान भारत योजना और इस प्रकार के कई और योजना मिलते है। वहीं इसके साथ राशन कार्ड धारको को बैंक की तरफ से कम ब्याज डरो वाला लोन भी दिया जाता है।बहुत सारे सरकारी पदों पर बीपीएल को आरक्षण भी दिया जाता है।
ये दस्तावेज है जरुरी
बीपीएल में जिनके नाम पर राशन कार्ड बनवा बनवाया जाता है उसे परिवार का मुखिया कहते है। बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए उसे और उसके परिवार का आधार कार्ड होना है जरुरी। वही इसके साथ एड्रेस प्रूफ के कुछ दस्तावेज भी है जरुरी। जैसे बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस ,पानी बिल, निवास प्रमाण पात्र देना है अनिवार्य। ग्राम पंचायत और नगर निगम पंचायत से भी अनुमोदन देने की जरूरत है।बीपीएल सर्वे क्रमांक और 3 पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर भी दें है जरुरी।