Advertisement

Ration Card: ध्यान दें , इस तारीख से इन लोगो को नहीं मिलेगा फ्री रेशन योजना का लाभ

Ration Card: केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारको को हर महीने फ्री राशन की मदद दी जाती है। ऐसे में अगर आप राशन कार्ड धारक है तो आपको E -KYC करवाना है जरुरी।
Ration Card: ध्यान दें , इस तारीख से इन लोगो को नहीं मिलेगा फ्री रेशन योजना का लाभ
Photo by:  Goggle

Ration Card: सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजना को चला कर जरुरतमंदो और गरीब वर्गों की मदद करती रहती है। उन्ही योजनाओं में से एक फ्री राशन योजना है। केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारको को हर महीने फ्री राशन की मदद दी जाती है।  ऐसे में अगर आप राशन कार्ड धारक है तो आपको E -KYC करवाना है जरुरी।  दरअसल विभाग की तरफ से राशन कार्ड धारको को E -KYC  करवाने को कहा गया है, तो चलिए जानते है कैसे होगा और E -KYC की क्या है आखिरी तारीख 

क्यों करवाई जा रही है E -KYC (Ration Card)

दरअसल, ऐसा माना जाता है कई ऐसे राशन कार्ड धारक है ,जिनके राशन कार्ड में दिए नामो से किसी सदस्य का विवाह हो चूका है या तो किसी सदस्य का निधन हो चूका है। ऐसे में इन लोगो का नाम राशन से हटवाने के लिए E -KYC  करवाई जा रही है। इससे सिर्फ उन्ही लोगो को राशन मिलेगा जिसकी E -KYC  होगी। 

कैसे बनवा सकते E- KYC (Ration Card)

अगर आप राशन कार्ड धारक है तो आपको E -KYC करवाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं, जहा से आप राशन लेते है वही जाकर जरुरी दस्तावेज देकर E -KYC  करवाएं।  ध्यान रहे की वही व्यक्ति जाएं राशन की दूकान पर जिनका राशन कार्ड पर नाम हो। इसके बाद पोज़ मशीन  में अपनी  फिंगर प्रिंट दें कर E -KYC  करवा लेनी है। ये बिलकुल फ्री है , इसके लिए राशन डीलर को पैसे देने की जरूरत नहीं है।अगर इसके लिए आपसे कोई पैसे लेता है तो आप उसके खिलाफ शिकायत कर सकते है।  

E -KYC  की ये है आखिरी तारीख (Ration Card)

विभाग द्वारा राशन कार्ड धारको को E -KYC  करवाने के लिए कहा गया है। विभाग ने राशन वितरण करते समय 30  जून 2024  तक सभी सभी राशन कार्ड धारको की E -KYC  करने का लक्ष्य लिया गया है।  इसलिए आप भी 30  जून तक E -KYC  करवा ले।  

 

Advertisement

Related articles

Advertisement