Ration Card: फ्री राशन में अब गेहू, चीनी के बाद ये चीज मिलेगी एकदम फ्री , जानें ....
Ration Card: केंद्र सरकार ने गरीबों के हित में बहुत सारी सरकारी योजना चलाई है।कोरोना काल में गरीबों के लिए फ्री राशन योजना की शुरुवात की थी।इस योजना के तहत सभी गरीब या फिर आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को इस योजना का लाभ मिलता है। योजना में फ्री राशन (Free Ration) दिया जाता है। वहीं अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार द्वारा सस्ती राशन या फ्री राशन का लाभ लें सकते है।सरकार योजना के तहत मिलने वाले फ्री गेहू , चावल और चीनी के बाद लाभार्थी को अब और भी फायदे देने का प्लान का रही है । वहीं इसके साथ आपको बता इस योजना का और फायदा सबसे पहले उत्तराखंड की सरकार दे रही है। इस योजना का फायदा उठा रहे 14 लाख अपरिवार को राशन की दूकान से आयोडीन नमक एक किलो मात्र 8 रुपये में मिलेगा। आइए जाने ....
इस योजना का फायदा लाखों कार्ड धारको को मिलेगा (Ration Card)
वहीं आपको बता दे इस योजना के तहत सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निम्बू वाला स्थित हिमालयन संस्कृति केंद्र में आयोजित आयोजन के दौरान नमक पोषण योजना को लांच किया है। उन्होंने कहा है की हर जरुरतमंदो को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया करना है। आने वाला समय में गरीब लोगो के जीवन में सुधार को ध्यान में रखते हुए जीवन को आसान बनाने में सुविधा दी जा रही है।
30 रुपये वाला नमक 8 रुपये में मिलेगा (Ration Card)
इन नमक की कीमत बाजार में अभी 30 रुपये की है , वहीं सरकार की तरह से नमक को 8 रुपये की कीमत में दिया जाएगा। सिर्फ राशन कार्ड होल्डर्स को मिलेंगे 8 रुपये में नमक। यानी बाकी नमक की राशि को सरकार की तरफ से चुकाया जाएगा। आम जनता को नहीं मिलेगा इतने कम पैसे में नमक।मुख्यमंत्री धामी ने कहा है की साल 2014 से प्रधनमंत्री मोदी के बनाये हुए नक़्शे कदम पर चल रहे है , वहीं लगातार गरीब कल्याण पर काम किया जाएगा।