Ration Card: राशन कार्ड लाभार्थियों के मजे, मिल रही है ये तगड़ी सुविधा, जानिए क्या है लाभ
Ration Card: भारत सरकार ने फ्री राशन योजना की शुरुआत कोरोना काल में की थी। इस योजना के तहत सरकार गरीब और जरुरतमंदो के लिए फ्री राशन का लाभ देती है। वहीं भारत में आज भी कई लोग गरीबी रेखा लाइन के काफी नीचे है। जिसकी वजह से 2 वक्त की रोटी का भी इंतजाम नहीं कर पाते है।इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फ्री राशन योजना की शुरुआत की है , जिससे इन लोगो को मदद मिल सके। नेशन फ़ूड एक्ट सिक्योरिटी की तरफ से भारत सरकार इसके लिए खाध दुकानों के तहत कम कीमत पर राशन दिया जाता है।वहीं राशन कार्ड धारकों के लिए E -KYC जरुरी कर दी गई है। लेकिन इसमें एक बड़ा बदलाव कर दिया है। अब अगर अपने घर से कोई दूर दराज रहता है तो क्या उसको अपने राज्य आकर E -KYC करवाने की जरूरत नहीं है। आइए जानते है .....
क्या E -KYC के लिए अपने शहर आना है जरुरी (Ration Card)
वहीं आपको बता दें , भारत सरकार ने अब सभी राशन कार्ड धारकों के लिए E -KYC कर दी है अनिवार्य। इसका मतलब है की अगर आपने भी E -KYC नहीं करवाया तो आपको राशन कार्ड का लाभ मिलना हो जाएगा बंद , यहां तक आपका राशन कार्ड को भी किया जा सकता है रद्द। वहीं अगर आप चाहते है आपका राशन कार्ड बंद न हो और इसकी सुविधा चलती रहे तो इसके लिए आपको E -KYC करवानी पड़ेगी।सरकारी राशन दूकान पर जाकर आधार कार्ड को बायोमेट्रिक से E -KYC करवानी होती है।लेकिन अब इसमें सरकार ने बदलाव कर दिया है। वहीं अब अगर कोई यूपी का व्यक्ति दिल्ली में रह रहा है तो उसको E - KYC करवाने के लिए उसे वापस आना नहीं पड़ेगा। वह दिल्ली में ही मौजूद नजदीकी सरकारी राशन की दूकान पर जाकर आधार कार्ड बायोमेट्रिक के जरिए अपना अंगूठा लगाकर E -KYC की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।
सरकार क्यों रही है E -KYC (Ration Card)
सरकार की तरफ से करोड़ों धारकों को योजना के तहत कम कीमत में राशन दिया जाता है। लेकिन बहुत से लाभार्थी ऐसे भी है जिनके परिवार में से किसी एक सदस्य की मौत हो जाती है फिर भी उसके नाम पर राशन ले रहे होते है।वहीं E -KYC के तहत राशन कार्ड धारक के परिवार के सभी सदस्यों को केवाईसी कम्पलीट करवानी होगी। ताकि जो लोग मौजूद नहीं है उसका राशन कार्ड से नाम हटवा दिया जाएगा।