Advertisement

Ration Card: राशन कार्ड धारकों के पास ये काम करने के लिए बचे है बस इतने दिन, जल्दी करवाएं वर्ना बंद हो जाएगा राशन आना

Ration Card: भारत सरकार राशन कार्ड धारको को जानकारी देते हुए कहा है की सभी धारको को E -KYC कम्पलीट करवाना है जरुरी। जो राशन कार्ड धारक अपनी E - KYC की प्रक्रिया कम्पलीट नहीं करवाएंगे। उन राशन कार्ड धारको को दो चीजे मिलनी बंद हो जायेगी।
Ration Card: राशन कार्ड धारकों के पास ये काम करने के लिए बचे है बस इतने दिन, जल्दी करवाएं वर्ना बंद हो जाएगा राशन आना
Photo by:  Google

Ration Card: केंद्र सरकार कई तरह की योजना चलाती है। इन योजना के तहत सभी गरीब और जरुरतमंदो को योजना के तहत लाभ मिलता है। भारत में आज भी कई लोग ऐसे है जिनको एक वक्त की रोटी तक नसीब नहीं होती है। इन्हीं को देखते हुए सरकार ने इन लोगो के फ्री राशन योजना की शुरुआत की है।

सरकार नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत इन लोगो को कम कीमत में राशन मुहैया करवाती है।सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड होना जरुरी है।  लेकिन अब राशन कार्ड धारको के पास कुछ दिनों का ही समय बचा है।  इसके बाद राशन कार्ड धारको को इन दो चीजों से अवगत होना पड़ेगा। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

चावल और चीनी मिलनी हो जायेगी बंद (Ration Card)

भारत सरकार राशन कार्ड धारको को जानकारी देते हुए कहा है की सभी धारको को E -KYC कम्पलीट करवाना है जरुरी।  जो राशन कार्ड धारक अपनी E - KYC की प्रक्रिया कम्पलीट नहीं करवाएंगे। उन राशन कार्ड धारको को दो चीजे मिलनी बंद हो जायेगी।  नियमो के अनुसार , जो राशन कार्ड धारक E -KYC कम्पलीट नहीं करवाएंगे , उन धारकों को दो चीजे मिलनी हो जायेगी बंद। जो धारक E -KYC नहीं करवाएंगे उनको चावल , चीनी मिलनी हो जायेगी बंद। वहीं भारत सरकार ने राशन कार्ड के लिए एक डेडलाइन दी थी , जिसे और बढ़ा दिया है।  लेकिन अब राशन कार्ड धारको के पास इसके लिए ज्यादा समय नहीं है।

इस दिन है आखिरी तारीख (Ration Card)

सरकार ने राशन कार्ड धारको के लिए इसकी आखिर तारीख को 31 सितंबर 2024 रखी गयी है।इसके  बढ़ उस डेडलाइन को १ महीने के लिए और बढ़ा दिया था। जिसका समय था 31 नवंबर कर दिया था। लेकिन इसकी डेडलाइन को फिर से बढ़ा दिया है।  इसकी डेडलाइन तारिक अब है 31 दिसंबर 2024 तक कर दिया है।  यानी अब राशन कार्ड धारको के पास  सिर्फ 41 का समय रखा गया है। अगर 31 दिसंबर तक नहीं करवाई E -KYC तो नहीं मिलगा सुविधा का लाभ।वहीं इसके साथ ही इन राशन कार्ड धारको का नाम राशन के कोटा से भी काट दिया जायेगा।

कैसे करवाए E -KYC (Ration Card)

राशन कार्ड धारको को अपनी E -KYC कम्पलीट करवाने के लिए नजदीकी राशन की दूकान पर जाना होगा। वह पिओस मशीन पर अपना थंब प्रिंट लगाकर अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी।  वहीं इन सब कामो के बाद आपका E -KYC कम्पलीट हो जाएगा ।   

Advertisement

Related articles

Advertisement