Advertisement

Ration Card: राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, राशन लेने के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा अंगूठा, घर बैठे आएगा राशन

Ration Card: नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत में राशन मुहैया करवाया जाता है।कम कीमत की राशन की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना है जरुरी।
Ration Card: राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, राशन लेने के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा अंगूठा, घर बैठे आएगा राशन
Photo by:  Google

Ration Card: भारत सरकार बहुत तरह की योजना चलाती है। इन स्कीम का फायदा देश के अलग अलग राज्यों के अलग अलग लोगो के लिए होता है।भारत में आज भी कई लोग ऐसे है जो दो वक्त की रोटी का इंतजाम नहीं कर पाते है। इन्ही तरह के लोगो के लिए सरकार फ्री राशन योजना की शुरुआत की है। नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत में राशन मुहैया करवाया जाता है।कम कीमत की राशन की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना है जरुरी। राशन कार्ड लेने के लिए फिलहाल खाध भूत विभाग जाकर लोगो को अंगूठा लगाना होता है , जिससे उनकी पहचान जाहिर होती है।  लेकिन योगी सरकार इनसे कुछ बदलाव किये है , आइये जानते है इस खबर को विस्तार में ....

अब ओटीपी के जरिये मिलेगा राशन कार्ड (Ration Card)

वही आपको बता दे, उत्तर प्रदेश के करोड़ो लोग राशन कार्ड के जरिये अलग अलग योजना का लाभ लेते है। इनमे बहुत कम कीमत पर राशन भी मिलते है।   वही अब तक उन्हें राशन लेने के लिए उन्हें राशन की दूकान पर जाकर अंगूठा लगाना होता था। लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार ने राशन कार्ड से जुड़े कुछ लोगो के लिए इससे जुड़े नियमो में बदलाव किया है। वही अब इन लोगो को अंगूठा लगाने की जरूरत नहीं होगी।  उन्हें सिर्फ अब ओटीपी के जरिये ही राशन कार्ड पर राशन मिल जाएगा। हालांकि अभी ये व्यवस्था अभी उत्तर प्रदेश के कानपूर के जिले में की जा रही है , लेकिन धीरे धीरे इस व्यस्था को पूरे उत्तर प्रदेश में जारी कर दिया जाएगा।  

किन लोगो को मिलेगा इनका लाभ (Ration Card)

बहुत से राशन कार्ड धारक ऐसे है , पोस मशीन पर जिनका अंगूठा लगता नहीं है। जिस वजह से उन लोगो को काफी दिक्कत आती है , इसलिए योगी सरकार ने नयी ओटीपी की व्यवस्था शुरू की है।  लेकिन ये प्रक्रिया अभी सभी के लिए नहीं है।इस प्रक्रिया का लाभ सिर्फ ऐसे लोग ही ले पाएंगे जो बुजुर्ग है या फिर मेहनत मजदूरी करते है  या फिर जिनका अंगूठा ख़राब हो गया हो।  

ये होगी प्रक्रिया (Ration Card)

ऐसे राशन कार्ड धारक जिनके अंगूठे के निशान चले गए है।  उन लोगो को अपना फ़ोन नंबर जिला पूर्ति कार्यालय में एक एप्लिकेशन के साथ देकर रजिस्टर करवाना होगा।  फिर इसके बाद वह राशन ओटीपी के जरिये ले सकेंगे। पहले जब भी वह कांटेदार के पास अंगूठा लगाकर राशन लेते थे।  अब उन्हें अपना वह मोबाइल नंबर बताना होगा।  वही फिर मोबाइल नंबर आप जैसे ही दर्ज करेंगे आपके पास ओटीपी आएगा , और फिर ओटीपी दर्ज करके , ओटीपी आप जब भी बताएंगे आपको राशन मिल जायेगा। 

क्यों जरुरी है E - KYC करवाना (Ration Card)

आपको बताते चले , अब सरकार की हर योजना में E -KYC को अनिवार्य कर दिया है , नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी के तहत सबै राशन कार्ड धारकों को E -KYC करवाना अनिवार्य है। अब तक बहुत से राशन कार्ड धारक ऐसे है , जिन्होंने सरकार के निर्देश पर भी नहीं करवाया , इन लोगो को नहीं मिलेगा फ्री राशन योजना की सुविधा यहाँ तक की राशन कार्ड से  नाम तक को काट दिया जायेगा।  

Advertisement

Related articles

Advertisement