Ration Card: धारकों के राशन कार्ड सही होने पर भी हो रहे है रद्द, जानें क्यों
Ration Card: केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है जिससे गरीब और जरुरतमंदो को फायदा मिले।केंद्र सरकार द्वारा कई योजना में तो आर्थिक लाभ मिलता है और कई योजना में सब्सिडी या फिर कई अन्य तरीको से मदद मिलते है।जैसे - अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत देश में मुफ्त राशन मुहैया करवाया जाता है। इसके लिए पात्र लोगो के राशन कार्ड बनवाया जाता है , क्योकि सरकारी राशन लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते है बहुत से लोगो के राशन कार्ड कैंसिल हो रहे है ,तो चलिए जानते है क्या है कारण ...
राशन कार्ड सही होने पर भी हो रहे है कैंसिल
बहुत से लोगो के विभाग द्वारा कई लोगो के राशन कार्ड रद्द हो रहे है। लेकिन कई लोगो के राशन कार्ड सही होने पर भी राशन कार्ड कैंसिल कर दिया गया है। तो फिर आप राशन कार्ड कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है।इसके बाद आपका राशन कार्ड दुबारा चालू कर दिया जाएगा।
राशन कार्ड कैंसिल होने के ये है कारण
- राशन कार्ड कैंसिल होने का पहला ये है कारण है इसे फर्जी तरीके से बनवाया हो। अगर आप पात्र नहीं है फिर भी राशन कार्ड बनवा लेते है तो इस मामले में आपका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।विभाग की और से लोगो की पहचान कर उनके राशन कार्ड कैंसिल कर रहे है।
- वही राशन कार्ड रद्द होने का दूसरा कारण है , इसका इस्तेमाल न होना। कई लोगो का राशन कार्ड बना तो है लेकिन वो इस्तेमाल नहीं करते इस वजह से भी विभाग रद्द कर रहे है। क्योकि ये राशन कार्ड नॉन एक्टिव हो जाते है।
- उन लोगो के राशन कार्ड भी रद्द हो रहे है जिन्होंने गलत दस्तावेज देकर योजना में आवेदन किया है।आपने गलत दस्तावेज देकर कार्ड बनाया है तो सरकार E -KYC कर ऐसे लोगो की पहचान कर रही है और राशन कार्ड रद्द कर रही है।