Ration Card: राशन कार्ड धारकों पर आई मुसीबत, 1 नवंबर से नहीं मिलेगा राशन, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
Ration Card: भारत में कोरोना काल में एक योजना शुरू की गयी थी , जिस योजना का नाम है फ्री राशन योजना, जिसके तहत गरीब और जरूरतमन्दों को फ्री में अन्न , खाध दिया जाता है। वही आज भी कई लोग ऐसे है जो अपना एक टाइम का खाने का इंतजाम नहीं कर पाते। नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत केंद्र सरकार लोगो को न्यूनतम दर में राशन मुहैया करवाते है। वही आपको बता दे, सरकार की इस स्कीम का फायदा तभी मिलेगा, जब आपके पास राशन कार्ड होगा। सरकार ने राशन कार्ड धारकों के साथ नई गाइडलाइन जारी की है। वही इस गाइडलाइन का लोगो को नुकसान हो सकता है। आइए जानते है ....
E -KYC है जरुरी (Ration Card)
वही आपको बता दें, नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को E - KYC करवाना ही पड़ेगा।खाध एवं सार्वजानिक मंत्रालय ने पहले ही सूचना जारी की थी। वही इसके बावजूद कई राशन कार्ड धारक ऐसे है, जिन्होंने E -KYC नहीं करवाई है। विभाग ने 31 अक्टूबर तक E -KYC करवाने के लिए समयसीमा तय की है। वही आपको आसान भाषा में बताए की जिस भी राशन कार्ड धारक ने 31 अक्टूबर तक E - KYC नहीं करवाई तो अगले महीने से उसे राशन नहीं मिलेगा। E - KYC न करवाने वाले लोगो को 1 नवंबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा। वही उसका नाम भी काट दिया जाएगा।
सरकार ने क्यों अनिवार्य किया E - KYC करवाना (Ration Card)
सरकार ने जब से E -KYC करवाने को कहा है तब से लोगो के मन में कई सवाल है की सरकार आखिर क्यों करवा रही है E - KYC ? वह आपको बता दे, राशन कार्ड में कई लोगो के नाम ऐसे भी है जो इस योजना के पात्र है ही नहीं , और वो फिर भी इस योजना का नाम ले रहे है। या कई राशन कार्ड में ऐसे भी लोग है जिनकी मौत हो गयी है फिर भी उनके परिवार वाले इस योजना का लाभ उनके नाम पर ले रहे है। वही आपको बता दे , अगर आपके परिवार में चार लोग है तो उनके चारों मेंबर के नाम E - KYC में दर्ज होंगे। उन्हें इसके लिए नजदीकी खाध विभाग केंद्र में जाना होगा।वही अगर परिवार में से किसी एक अनहि E -KYC नहीं करवाया तो उसका नामा राशन कार्ड से कट जाएगा।