Ration Card: राशन कार्ड के नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा चावल
Ration Card: केंद्र सरकार राज्यों के नागरिकों की जरूरतों के हिसाब से योजना को लेकर आता है। इन योजनाओ का लाभ देश के करोड़ों जनता को मिलता है। इन योजनाओं को लाने का एकमात्र यही मकसद होता है की जो कम आय पर अपनी ज़िंदगी को गुजार रहे है या फिर जिनको एक वक्त की भी रोटी नसीब नहीं हो पा रही है उन लोगो को सहायता देने के लिए योजना बनायी गयी है।इन्ही हो देखते हुए सरकार ने फ्री राशन योजना की शुरुआत की है।
सरकार ऐसे लोगो को कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है। इस योजना को प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड की जरूरत होती है। तभी सरकार की कम कीमत पर राशन का लाभ लें सकेंगे। भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के नियमो को लेकर कुछ बदलाव किये है ,आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
इन लोगो को अब नहीं मिलेगा चावल (Ration Card)
फ्री राशन योजना में पहले सरकार की और से राशन कार्ड धारकों को हर महीने फ्री चावल दिया जाता है। लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड स्कीम में अब चावल देना बंद कर दिया है ,अब राशन वितरण केन्द्रो पर राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड पर फ्री चावल नहीं दिया जाएगा। सरकार ने इस सुविधा को बंद कर दिया है। देश के 90 करोड़ लोग राशन कार्ड पर कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ लें रहे है। उन सभी को अब चावल मिलना बंद हो जाएगा।
चावल की जगह मिलेगी अब ये चीजे (Ration Card)
राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम के जरिये नागरिकों के खाने में पोषण स्तर को बढ़ाने और उनकी सेहत में सुधर लाने का ये फैसला लिया है। अब सरकार की और से चावल देना बंद कर दिया है ,तो वही इसकी जगह पर पोषण से भरपूर चीजे दी जायेगी। चावल की जगह पर अब गेहू , दाल , चना ,चीनी , नमक ,सरसो का तेल ,आटा , सोयाबीन और मसाले दिए जायेगे।
E -KYC करवाना है जरुरी (Ration Card)
वही आपको बता दे, यदि आप भी फ्री राशन के तहत कम कीमत पर राशन लेते है या फ्री राशन लेते है , तो आपके लिए बेहद जरुरी है E -KYC करवाना। इसकी प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करावा लें। इसके लिए आप अपने नजदीकी राशन दूकान पर जाकर अंगूठा लगाकार सतयापन करवा सकते है। सरकार की और से जारी किये गए आदेश में इस बात को एकदम क्लियर किया गया है की जो E -KYC नहीं करवायेगा उसका नाम राशन कार्ड में काट दिया जाएगा।बता दें, E -KYC की आखिरी तारीख 31 दिसंबर रखी गयी है।