Ration Card: योगी सरकार ने दी BPL कार्ड होल्डर्स को खुशियों की सौगात , मिल रही है ये नई सुविधा
Ration Card: सरकार गरीबों के लिए कई सारी योजना चलाती है। इसी योजना में फ्री राशन योजना भी शामिल है। बीपीएल राशन कार्ड से गरीब परिवार के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है। इससे गरीबों को वो सभी चीजे पहुंचाई जाती है जिसको लेने में वो असमर्थ रहते है।वहीं गरीब इस योजना के साथ लोगो के बीच सर उठा कर चल सकते है उनके बच्चो की ज़िंदगी भी अच्छे से गुजरती है। बीपीएल कार्ड के तहत उन्हें शिक्षा के लाभ के साथ स्वास्थ्य की भी देखरेख मिलती है।इस योजना को कोरोना काल में शुरू किया गया था। वहीं आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card Holders)के लिए कई और सुविधा उपलब्ध करवाई है।आइए जाने बीपीएल राशन कार्ड धारकों को किन चीजों का मिलता है .....
खाध- अनाज (Ration Card)
बीपीएल राशन कार्ड होल्डर्स को फ्री राशन के तहत खाने की जरूरत वाली चीजे मिलती है। जिनसे उनका गुजारा चल सके। सरकार कार्ड होल्डर्स को हर महीने फ्री में आटा, शक्कर , केरोसिन जैसे जरूरत वाले लाभ देती है। अभी कुछ दिन पहले योगी सरकार ने बीपीएल कार्ड होल्डर्स को बाजरा देने का ऐलान किया था।
हेल्थ बेनिफिट (Ration Card)
अगर आप बीपीएल कार्ड होल्डर है तो आपको सरकार की तरफ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बिमा के तहत आपको स्वस्थ्य योजना का लाभ दिया जाता है।वहीं अगर आप बीपीएल कार्ड होल्डर्स है तो आपके साथ आपके परिवार को भी स्वास्थ्य सम्बंधित मदद मिलेगी। इसके साथ आप आयुष्मान कार्ड के तहत भी आप बिना इसमें आवेदन किए आयुष्मान का लाभ लें सकेंगे।आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक का लाभ सरकार की तरफ से मिलता है।
आवासीय योजना (Ration Card)
बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार के पीएम आवास योजना के तहत धारकों को सस्ते आवास और सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत गरीबों को सरकार घर प्रोवाइड करवाती है। इस योजना से बहुत से लोगो को छत नसीब हुआ है और जिनके घर टूटे थे उनके घर के मरमत के लिए राशि प्रधान करते है।
फ्री शिक्षा (Ration Card)
बीपीएल कार्ड धारकों को सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं भारत के किसी भी जगह पर फ्री में शिक्षा लें सकते है। वहीं इसके अलावा पात्र छात्रों को सरकार की तरह से हर साल छात्रवर्ती भी दी जाती है। इसके साथ पात्र छात्र को फ्री में स्कूल यूनिफार्म , फ्री में किताबे और मुफ्त में खाना सरकार की तरफ से मिलता है।