Rules Changes: अपनी जेब कर लें टाइट, आज से होंगे इन नियमों में बदलाव, तनख्वा पर पड़ेगा सीधा असर
Rules Changes: 1 सितंबर यानी आज होने वाले बदलावों के बारे में जानना बेहद जरुरी है।एलपीजी व सीएनजी के दाम रिवाइज के साथ ही आधार से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे।
Rules Changes: आज से सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है।महीने की शुरुआत में ही आम आदमी की तनख्वा आने के साथ जेब पर पड़ने वाला खर्चा भी साथ ही आता है।इन खर्चो को झेलने के लिए आपको 1 सितंबर यानी आज होने वाले बदलावों के बारे में जानना बेहद जरुरी है।एलपीजी व सीएनजी के दाम रिवाइज के साथ ही आधार से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। जिनका मिडिल क्लास पर असर पड़ेगा।वहीं आपको बता दें, आधार कार्ड की फ्री अपडेट करने की आखिरी तारीख भी 1 सितंबर ही है। इसके आलावा भी कई ऐसे काम है , जिनको आखिरी तारीख से पहले कर लें। आइए जानते है क्या है बदलाव....
LPG Cylinder रेट रिवाइज (Rules Changes)
हर माह की 1 तारीख को पेट्रोलियम कंपनीज एलपीजी सिलिंडर के दाम रिवाइज करती है।पिछले कई माह से घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। जबकि कमर्शियल सिलिंडर के दामों में कटौती हुई है। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है की इस बार घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में अवश्य कटौती हो सकती है। बहुत जल्द ही नए दामों की खबर आ जाएगी।
CNG -PNG के दाम (Rules Changes)
वहीं आपको बता दें, जानकारी मिल रही है कि सितंबर से आयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF ) और सीएनजी और पीएनजी कि कीमते रिवाइज कि जाएगी। यानी इनके रेट में बदलाव तय माना जा रहा है। आज के दिन एटीएफ और सीएनजी -पीएनजी के दामों का ऐलान किया जाएगा।
Fake Calls पर लगेगी रोक (Rules Changes)
आज से फेक कॉल्स को लेकर ट्राई सक्ती मोड़ में आ गया है।सभी टेलीकॉम कंपनीज को निर्देश दे दिया गया कि जल्द ही फेक कॉल्स पर लगाम लगाई जाएगी। इसके लिए ट्राई ने जियो ,एयरटेल , वोडाफ़ोन , आईडिया और बीएसनल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली कमर्शियल मैसजिंग और टेलीमार्केटिंग कॉल को डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म पर 30 सितंबर तक शिफ्ट करने के लिए कहा है। ताकि फेक कॉल्स बंद हो जाए।
क्रेडिट कार्ड के बदलें नियम (Rules Changes)
जानकारी के मुताबिक , आज यानी 1 सितंबर से एचडीएफसी सहित कई बैंक अपनी सर्विस में कुछ बदलाव करने का प्लान कर रहे है। जैसे यूटिलिटी ट्रांसजेक्शन पर रिवार्ड पॉइंट कि लिमिट तय कि जा सकती है। वहीं इसके अलावा IDFC फर्स्ट बैंक कि और से भी क्रेडिट कार्ड के भुगतान के दिन को 18 दिन से घटाकर 15 दिन कर दिया जाएगा।
आधार कार्ड डेडलाइन (Rules Changes)
वहीं आपको बता दे, आधार कार्ड को अपडेट करने कि तारीख कि 14 सितंबर ही है। यदि अगर किसी को आधार कार्ड को अपडेट करना है तो 14 सितंबर तक अवश्य करवा लें।14 सितंबर 2024 तक आप आधार कार्ड में पता , जन्मतिथि , नाम को मुफ्त में चेंज करवा सकते है।