Rules Changes: 1 सितंबर से होने जा रहे है इन नियमों में बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Rules Changes: महीने की पहली तारीख सभी के लिए ख़ास होती है। इसमें लोगो की तनख्वा तो आती है लेकिन खर्चे का भोझ भी साथ ही आता है। वही हर महीनें सरकार कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है।1 सितंबर से बहुत से नियमों में चेंज आए है।आम जनता की जेब पर इसका असर तो देखने को तो मिलेगा ही , एलपीजी के दाम से लेकर पांच अन्य नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते है कौन कौन से नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे ...
एलपीजी सिलिंडर (Rules Changes)
हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनी एलपीजी के दामों में रिवाइज करती है। वही पिछेल कई महीने से घरलू गैस सिलिंडर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है , जबकि कमर्शियल गैस के दामों में कटौती देखने को मिली थी। इसलिए इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है की घरेलु सिलिंडर में कुछ कटौती देखने को मिल सकता है।
CNG -PNG दाम (Rules Changes)
सितंबर से आयल मार्किट कंपनियों द्वारा हवाई ईंधन और सीएनजी और पीएनजी की कीमतें रिवाइज की जायेगी। यानी रेट में बदलाव होना तय माना जा रहा है। 1 सितंबर एटीएफ और सीएनजी - पीएनजी की नई कीमतों को पेश किया जा रहा है।
Fake Calls पर लगेगी लगाम (Rules Changes)
वही, 1 सितंबर से फेक कॉल्स को लेकर ट्राई सख्त मोड़ में आ गया है। सभी टेलीकॉम कंपनीज को निर्देशित किया गया है की जल्द ही फेक कॉल्स पर लगाम लगाई जाए। इसके लिए ट्राई ने जियो , एयरटेल ,वोडाफ़ोन , आईफोन और बीएसनल जैसे टेलीकॉम कंपनियों को 140 मोबाइल नंबर से शुरू होने वाली कमर्शियल मेसेजिंग और टेलीमार्केटिंग काल को दसिट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म पर 30 सितंबर तक शिफ्ट करने के लिए कहा है।
Aadhaar Card अपडेट डेडलाइन (Rules Changes)
वही आपको बता दें, आधार को मुफ्त में अपडेट करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर ही है। किसी को आधार कार्ड को अपडेट कराना है तो 14 सितंबर तक अवश्य करा लें। वही 14 सितंबर 2024 तक आप आधार कार्ड में नाम, पता जन्मतिथि को मुफ्त में चेंज कर सकते है।