Advertisement

Sarkari App:  अब नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर , इन ऐप के जरिए घर बैठें होगें सारे काम

Sarkari App: अब सरकार ने भी जनता को ऑनलाइन कामों के लिए सहूलियत दें दी है।ऐप के जरिये भी आप सरकारी कामों को भी घर बैठे ही कर लेंगे। सरकार ने कई ऐसे ऐप जारी किए है , जिससे आप सरकारी कामों को झट से आप कर सकेंगे।
Sarkari App:  अब नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर , इन ऐप के जरिए घर बैठें होगें सारे काम
Photo by:  Goggle

Sarkari App: आज के ज़माने में मोबाइल और लैपटॉप हमारे जिंदगी का हिस्सा बन चूका है। किसी भी काम के लिए हम फ़ोन का ही  इस्तेमाल करते है। चाहे वो किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो या फिर कोई सामान खरीदना हो हर काम के लिए मोबाइल लैपटॉप से हो जाते है सारे काम। लेकिन सरकारी कामों के लिए हमें सरकारी दफ्तर जाना पड़ता है। वहीं अब सरकार ने भी जनता को ऑनलाइन कामों के लिए सहूलियत दें दी है।ऐप के जरिये भी आप सरकारी कामों को भी घर बैठे ही कर लेंगे। सरकार ने कई ऐसे ऐप जारी किए है , जिससे आप सरकारी कामों को झट से आप कर सकेंगे। आइए जानते है ...

Umag App

उंमग ऐप पर अब कई सारी सर्विसेज दी जा रही है। एक ही जगह पर आप डिजिलॉकर, आधार कार्ड , पासपोर्ट , और  ईपीएफओ जैसी सरकारी सर्विसेज की डिटेल्स जानने के लिए आपको उंमग ऐप पर ही जाना होगा। इस ऐप से लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी।लोगो को अलग अलग कामों के लिए अलग अलग ऐप रखने की आवश्यक नहीं है। 

mAdhaar App 

eMadhaar ऐप में आपको आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।आप इस ऐप से अपना आधार कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप से आधार कार्ड भी अपडेट हो सकता है।वहीं आप इस ऐप से आधार कार्ड से सारे जुड़े काम कर सकते है।  

DigiLocker App 

वहीं आपको बता दें, सरकार ने लोगो को डिजिलॉकर की भी सुविधा दी है।यह एक तरह का लाकर है।  जिसमे आप अपनी सारी डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख सकते है। लाकर की ख़ास बात ये है की इसे आप आधारिक रूप से ही इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप अपना लाइसेंस , पेन कार्ड , मार्कशीट सहित कई अन्य दस्तावेज सही सलामत रख सकते है।  

MY GOV App

सरकार ने आम जनता की राय जानने के लिए भी ये ऐप बनाया है। इस ऐप से आप अपनी राय सरकार तक पंहुचा सकते है।  इससे सरकार तक तुरंत पहुंचेगी आपकी राय।  इस ऐप से आप सरकार की योजनाएं और सरकारी नीतिया का भी पता लगा सकते है।    

Advertisement

Related articles

Advertisement