Sarkari Scheme: सरकार लाई है दिव्यांगजनों के लिए बेहतरीन योजना, लाखों का मिलेगा फायदा
Sarkari Scheme: भारत सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की योजनाएं लेकर आती रहती है। देश के करोड़ो लोगो को इस योजना का लाभ मिलता है। वहीं भारत में कुछ लोग ऐसे भी जो शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है। वही सरकार ने अलग अलग डिसेबिलिटी वाले दिव्यांगजन के लिए अलग योजना बनायी है।जिसका लाभ देश के सभी दिव्यांगजनों को मिलता है। भारत सरकार और राज्य की अलग अलग सरकारे भी दिव्यांगजनो की मदद के लिए आगे आती है। आज हम आपको दिव्यंजनो की योजना के फायदे के बारे में बातएंगे। आइए जानते है कैसे ले इस योजना से मदद ...
घरौंदा योजना (Sarkari Scheme)
भारत सरकार द्वारा घरौंदा योजना के तहत दिव्यांगजनो को लाभवन्ति कराया जाता है।राष्ट्रीय न्यास के जरिये घरौंदा योजना देश के 40 जगहों पर लागू की गई है। इस योजना के तहत दिव्यांगजनो को रहने की सुविधा दी जाती है।इसके साथ ही उनकी अच्छी देखभाल की जाती है। उनको पढाई का भी लाभ दिया जाता है और साथ ही बुनियादी चिकत्सा भी मुहैया करवाया जाता है। किसी भी घरौंदा केंद्र के बेंच पर 20 दिव्यांजन का प्रवेश करवाया जाता है। उनका सारा खर्च , पढाई से लेकर रहने तक का खर्चा घरौंदा केंद्र उठाती है।घरौंदा केंद्र में आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
निरामया योजना
वही आपको बता दें , ये योजना एक बिमा योजना है। जो सिर्फ खासतौर दिव्यांगजनों के लिए लायी गई है। इस बिमा में दिव्यांगजन ही आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत 1 लाख तक का बिमा कवर दिया जाता है। इस योजना में ओपीडी ,इलाज ,दवाई, सर्जेरी , मेडिकल टेस्ट सभी चीजे कवर रहती है। वही इस योजना में आवेदन करने के लिए पहले से कोई भी टेस्ट करवानी की जरूरत नहीं होती है। इस योजना में बीपीएल से आने वाले आवेदकों को 250 रूपये देने होते है वही जो धारक बीपीएल से नहीं आते उनको 500 रूपये देना होगा।
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांगता योजना
वही इंदिरा गाँधी दिव्यांगत योजना के तहत दिव्यांग को भत्ता दिया जाता है , साथ ही पेंशन योजना की भी व्यवस्था भी की गयी है। इस योजना के तहत दिव्यांगजनों को पेंशन योजना के तहत दिव्यांगों को हर महीने 1500 रूपये की पेंशन दी जाती है। इस पेंशन को लेने के लिए सरकार की और से दी दिव्यांगत प्रमाण पत्र होना जरुरी है।