Advertisement

Sim Card Rules: अगर एक व्यक्ति ने लिए इतने सिम कार्ड को तो जाना पड़ सकता है जेल ...

Sim Card Rules: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी आफ इंडिया द्वारा अब किसी भी पहचान पत्र पर सिम खरीदने के लिए एक निश्चित संख्या तय कर दी गयी है।
Sim Card Rules: अगर एक व्यक्ति ने लिए इतने सिम कार्ड को तो जाना पड़ सकता है जेल ...
Photo by:  Goggle

Sim Card Rules: भारत में सिम को लेकर कुछ नए नियम लागू हुए है।  टेलीकॉम क्षेत्र में जब से रूल बने है बहुत सी चीजे बदल गयी है। इनमे एक नियम सिम खरीदारी को लेकर भी है। वही अगर ईद नियम को फॉलो नहीं किया तो तगड़ा जुर्माना लग सकता है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी आफ इंडिया द्वारा अब किसी भी पहचान पत्र पर सिम खरीदने के लिए एक निश्चित संख्या तय कर दी गयी है। वही अगर कोई इस संख्या से ज्यादा सिम खरीदता है तो फिर इसे जुर्माना का भुगतान करना पड़ सकता है। वही अगर फॅमिली पैक लेते है उसके लिए भी बने है क्या कुछ नियम, जाने ....

फॅमिली पैक पर नहीं देना होगा जुर्माना

सरकार ने किसी एक व्यक्ति के पहचान पर सिम कार्ड लेने की संख्या को सिमित कर दिया है।  और उस सिम कार्ड की संख्या से ज्यादा नहीं ले सकता है, तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है। क्या फॅमिली पैक इस्तेमाल किये जाने वाले  सिमो पर भी जुर्माना देना पड़ सकता है? इसका जवाब है नहीं। क्योकि फॅमिली पैक पर इस्तेमाल होने वाली सीमे जरुरी नहीं एक ही आईडी पर खरीद सके। आप अलग अलग आईडी खरीदी गई सिम को भी फॅमिली पैक में शामिल कर सकते है।  यानी अगर कोई फॅमिली पैक पर सिम चला रहा है तो उस पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।  

क्या है सिम कार्ड को लेकर नियम 

ट्राई यानी टेलिकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा नियम के मुताबिक पहचान पत्र पर सिर्फ आप 9 सिम कार्ड ही ले सकता है।  उससे ज्यादा जमीन खरीदने पर जुर्माना लग सकता है।  और साथ ही जेल का प्रावधान भी है। इसलिए आपको ध्यान रखना पड़ेगा की कही आपके पहचान पत्र पर ज्यादा सिम तो नहीं चल रही है।  अगर चल रही है तो उसको बंद करवा दे।  इसी के साथ ही आप वेबसाइट के आधारिक साइट पर जाकर भी चेक कर सकते है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement