Subhadra Yojana: तीज के मोके पर महिलाओ को सरकार दे रही है 10,000 का तोहफा, जल्दी करें आवेदन
Subhadra Yojana: भारत सरकार देश की महिलाओ के लिए तरह तरह की योजना चलती है। इस योजना के तहत महिलाओ को आर्थिक लाभ दिया जाता है। सरकार की इस योजना से देश के अलग अलग तबकों से आने वाले लोगो को योजना की सुविधा दी जाती है। सरकार की ये योजनाएँ महिला को सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बनाई जाती है। जिनका लाभ देश की करोड़ों महिलाओ को मिलता है। केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि हर राज्य की सरकार महिलाओ के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की योजना लेकर आती है। वही इस योजना का नाम है सुभद्रा योजना है। इस योजना के तहत महिलाओ को हज़ारों रूपये दिए जाते है। आइए जानते है कैसे ले इस योजना का लाभ ..
महिलाओ को मिलेंगे 10 ,000 रूपये की राशि (Subhadra Yojana)
ओड़िशा सरकार ने महिलाओ के लिए सुभद्रा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत महिलाओ को सालाना 10 ,000 रूपये की राशि दी जाएगी। इस योजना को सरकार अगले 5 साल तक चलाएंगी यानी सभी महिलाओ को कल 5 ,0000 रूपये की राशि दी जायेगी। सरकार इस धनराशि को साल में 2 बार महिलाओ के खाते में सीधा ट्रांसफर करेगी। पहली क़िस्त अंतरास्ट्रीय महिला दिवस और दूसरी क़िस्त रक्षा बंधन के मोके पर दी जाएगी।
इतने वर्ष की महिलाओ को मिलेगा लाभ (Subhadra Yojana)
वही आपको बता दे, इस योजना के तहत 21 साल से 60 साल की उम्र की महिलाओ को मिलेगा योजना का लाभ। योजना में उन ही महिलाओ को लाभ मिल पायेगा जी ओड़िशा को ही मूल निवासी हो।उसी के साथ के जो महिलाएं सरकारी नौकरी कर रही है , उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। वही जिन महिलाओ के घर में कोई भी इनकम टैक्स पेय न करता हो। सरकार की तरफ से अगर महिलाएं किसी और तरह की और योजना का लाभ ले रही है , उनको भी नहीं मिलेगा योजना का लाभ ।
इस तरह कर सकते है योजना में आवेदन (Subhadra Yojana)
सुभद्रा योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओ को आगनबाड़ी केंद्र से या ब्लॉक ऑफिस या मो -सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्र से फॉर्म हासिल करना होगा। योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओ को अलग से कोई पैसा देना नहीं होगा। योजना का फॉर्म भरके सम्बंधित दस्तावेजों के साथ उसे आगनबाड़ी केंद्र या ब्लॉक ऑफिस में जमा कर देना होगा।