Advertisement

Subhadra Yojana: पीएम मोदी ने अपने जन्मदिवस पर दिया महिलाओं को शानदार इनाम, मिलेगी 50,000 तक की राशि

Subhadra Yojana: योजना के तहत राज्य के करोड़ों महिलाओं को साल में 10 ,000 रुपये की आर्थिक मदद सरकार की और की जायेगी । यह सरकारी मदद सीधे लाभार्थी महिलाओं के खाते में डायरेक्ट पहुंचेगे।
Subhadra Yojana: पीएम मोदी ने अपने जन्मदिवस पर दिया महिलाओं को शानदार इनाम, मिलेगी 50,000 तक की राशि
Photo by:  Google

Subhadra Yojana: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है। वहीं इस मौके पर सरकार ने देश के करोड़ों महिलाओं को शानदार का तोहफा दिया है।  पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महिलाओं को सुभद्रा योजना के तहत लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।  इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। वहीं इस योजना पर आधारिक तौर पर इसका आज यानी 16 सितंबर को शुभारंभ किया जाएगा। योजना के तहत राज्य के करोड़ों महिलाओं को साल में 10 ,000  रुपये की आर्थिक मदद सरकार की और की जायेगी । यह सरकारी मदद सीधे लाभार्थी महिलाओं के खाते में डायरेक्ट पहुंचेगे। इस योजना को पहले ही तय किया जा चूका था की पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में .....

सरकार ने दिया तोहफा (Subhadra Yojana)

हाल ही में ओड़िशा सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए एक नई सौगात पेश की है।मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी ने महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की है।  वहीं इस योजना में सालाना 10 ,000  रूपये दिए जाएंगे। इस योजना को अगले पांच साल तक चलाने की घोषणा की गयी है। यानी हर महिला को पांच सालो में 50 ,000  रुपये तक का लाभ दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सरकार इस रकम को साल में दो मौके पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रासंफर यानी डीबीटी के जरिए सीधे महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे। 

इन मौकों पर जाएगी महिलाओं के खाते में धनराशि  (Subhadra Yojana)

सरकार ने इस योजना में फैसला लेते हुए कहा है की सुभद्रा योजना की धनराशि में महिलाओं को साल में दो मौके पर भेजी जाएगी।  वहीं पहली क़िस्त को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर तो वहीं दूसरी क़िस्त रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी।  यानी 5 ,000  -5 ,000  की दो किस्तें महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएंगी।इस तरह पांच सालो में 5 ,00 ,000  रुपये प्रति महिला के खाते में पहुंच जाएंगे। वहीं पात्रता की बात करे तो ,21 से 60 साल की महिलाएं योजना के तहत आवदेन कर सकती है।  आवेदन के लिए आगनबाड़ी केंद्र से ब्लॉक ऑफिस या मो -सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्र फॉर्म हासिल होगा।    

ऑफलाइन या ऑनलाइन कर सकते है आवेदन (Subhadra Yojana)

सुभद्रा योजना की पात्र महिलाएं इसका लाभ उठाने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। ऑनलाइन आवेदन के लिए सुभद्रा पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा। जबकि ऑफलाइन आवेदन के लिए स्थानीय बैंक, डाकघर  और कॉमन सर्विस सेंटर जाकर इस योजना के लिए अपना रजिस्टेशन करा सकते है। सरकारी अधियकारी आवेदक महिलाओं की पात्रता की भी जांच करेंगे।वहीं इसमें आधार की जानकारी को ही अंतिम माना जाएगा।  

आवेदन करने के ये डॉक्युमनेट्स है जरुरी (Subhadra Yojana)

वहीं आपको बता दे, सुभद्रा योजना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी , उसमे में आधार कार्ड , पहचान पत्र , पासपोर्ट साइज फोटो , बैंक अकाउंट डिटेल्स ,एड्रेस प्रूफ , जाती प्रमाण पत्र और वैलिड मोबाइल नंबर भी शामिल है।  

ये है योजना के पात्र (Subhadra Yojana)

  1. इस योजना का लाभ पाने के लिए महिला को ओड़िशा का मूल निवासी होना है अनिवार्य। 
  2. महिला राष्ट्रिय खाध सुरक्षा अधिनियम या राज्य खाध सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड में जुड़ी हो। 
  3. वहीं आवेदक के परिवार की आय 250 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  4. योजना में पात्रता के लिए आवेदकों की आयु तिथि के हिसाब से 21 से 60 साल वर्ष तक की होनी चाहिए।  

 

Advertisement

Related articles

Advertisement