Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार की इस योजना से बेटियों को हो रहा है तगड़ा मुनाफ़ा, सिर्फ 250 रुपये से करें निवेश
Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार आपने नागरिकों के लिए तरह तरह की योजना चलाती रहती है। इसी में से एक योजना बेटियों के लिए है बेहद ख़ास यह स्कीम बेटियों के बेहतर भविष्य को सुधारने के लिए बनाई गई है। बेटियों की पढाई से लेकर विवाह तक में कोई भी परेशानी नहीं आयेगी। वहीं इसमें निवेश के साथ-साथ टैक्स छूट का भी लाभ मिल जाता है। आप सिर्फ 250 रुपये से भी इसमें निवेश की शुरुआत कर सकते है। यह एक सुरक्षित और शानदार रिटर्न वाली स्कीम है। आइए जानते है ये स्कीम कैसे है फायदेमंद ......
कौन कर सकता है निवेश (Sukanya Samriddhi Yojana)
इस योजना के तहत किसी भी 10 वर्ष से कम आयु की लड़की के नाम पर अभिवावक की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोला जा सकता है। इस बात का ध्यान रखे की भरता में एक girl चाइल्ड के नाम पर डाकघर या किसी भी बैंक में सिर्फ एक ही अकाउंट खोला जा सकता है। यह आकउंट एक परिवार में केवल दो बच्चियों के लिए खोला जा सकता है।
इस योजना में 250 से निवेश की है शुरुआत (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में महज 250 रूपये की शुरूआती जमा के साथ खोला जा सकता है। एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा 250 रूपये है और एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 150 लाख रूपये एकमुश्त या कई किस्तों में रकम जमा किया जा सकता है। यहां ध्यान रहे की इस सरकारी स्कीम में अकाउंट खोलने की तारीख से अधिकतम 15 वर्ष पूरे होने से पहलें न्यूनतम 250 रूपये और हर डिफाल्ट वर्ष के लिए 50 रूपये का भुगतान करके दोबारा एक्टिव किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना में एक और फायदा यह भी है की बेटियों के पापा को या अभिभावक को आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कटौती का लाभ भी मिलता है।
शानदार रिटर्न और सुरक्षा (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में जमा राशि में मौजूद समय में ब्याज दर 8.2 प्रतिशत सालाना ऑफर किया जा रहा है। वहीं इस योजना की भारत सरकार हर तीन महीने पर समीक्षा करती है और ब्याज दर तय करती है। एक बात ध्यान रहे,ब्याज की गिनती कैलेंडर माह के लिए पाचवे दिन की समाप्ति से लेकर महीने के आखिरी तक खाते में सबसे कम शेष राशि में की जायेगी।
कब निकाल सकेंगे इस स्कीम से पैसा (Sukanya Samriddhi Yojana)
वहीं आपको बता दे, बच्ची के 18 वर्ष की आयु पूरी होने या कक्षा पास करने के बाद अकाउंट से पैसे की निकासी की जा सकती है। नियम के मुताबिक ,पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष के आखिरी में उपलब्ध शेष राशि के 50 प्रतिशत निकासी की जा सकती है। आप चाहे तो पैसे एक साथ भी निकल सकते है।
कैसे पाएं 71 लाख रूपये (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप 15 साल तक सालाना 15 लाख रूपये जमा कर सकते है , जिस पर आपको अधितम लाभ दिया जायेगा। एसएसए में भी आपको अधिनियम ब्याज पाने का मौका तभी मिलेगा जब आप हर वित्त वर्ष में 5 अप्रैल से पहलें खाते में जमा करेंगे। 15 साल तक यह रकम जमा करने पर कुल जमा राशि 22 ,50 ,119 रूपये होगी। मचुरिटी पर आपको 71 ,82 ,119 रूपये मिलेंगे। इसमें ब्याज से मिलने वाली कुल रकम 49,32 ,119 रूपये होगी। मचुरिटी पर मिलने वाली इस रकम पर टैक्स नहीं लगेगा।