Surya Ghar Yojana: सिर्फ इस वजह से नहीं लें पाएंगे आवेदक सूर्य घर योजना का लाभ , सरकार ने जारी किया नियम
Surya Ghar Yojana: सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का एकमात्र एक ही मकसद है देश के एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल इनस्टॉल करना है, जिसके लिए सरकार की और से सब्सिडी भी दी जा रही है। फरवरी 2024 के दौरान लांच सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बजट 2024 में रफ़्तार दी गयी है। अब सवाल ये है की सूर्य घर योजना के लिए सोलर प्रोडक्ट कैसा चुनना चाहिए ?क्या इनकी वजह से भी सब्सिडी रुक जायेगी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
अब तक इतने लोग कर चुके है अप्लाई
सूर्य घर योजना के लिए अप्लाई करने वालो को जल्द से जल्द सब्सिडी पहुंचाने के लिए सरकार ने प्लैनिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्टर्स की माने तो इस योजना के पात्र लोगो को महज सात दिन में सब्सिडी देने की प्लैनिंग चल रही है। बात दे , इस योजना में अब तक 130 करोड़ से ज्यादा लोग अप्लाई कर चुके है। सूर्य घर योजना में लोगो को 300 यूनिट फ्री बजली मिलने का दावा भी किया जा रहा है।
स्कीम के लिए ऐसे करना होता है अप्लाई
पीएम घर योजना के लिए wwwpmsuryaghargovin पर अप्लाई करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरते हुए आपको अपना नाम ,फोन नंबर ,कंस्यूमर नंबर ,आदि की जानकारी देनी होगी। बता दे, डिस्कॉम वो कंपनी होती है ,जिनके पास कंस्यूमर को बिजली बाटने की जिम्मेदारी होती है।
प्रोडक्ट की वजह से अटक सकती है सब्सिडी
इस मामले में सर्वोटिक पावर सिस्टम लिमिटेड के फाउंडर और एमडी रमन भाटिया ने बताया की गलत प्रोडक्ट की वजह से सब्सिडी मिलने में दिक्कत हो सकती है। दरअसल ,सूर्य घर योजना की सब्सिड सिर्फ ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में मिलता है। उन्होंने बताया की मार्किट में सोलर ऑन ग्रिड इन्वर्टर , सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर , सोलर कण्ट्रोल पंप आदि मौजूद है। जिनकी मदद से सब्सिडी लेने में परेशानी नहीं होती है।
इन लोगो को नहीं मिलता योजना का लाभ
इस योजन में किरायदार आवेदन नहीं कर सकते है। अगर मकान मालिक चाहे तो वो अपने घर पर सोलर सितस्तं लगवा सकता है। और उसका इस्तेमाल किरायदार कर सकते है। हालाकि बिजली का पैसा मकान मालिक ही भरेगा।