करोड़ों किसानों का इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को खाते में आएंगे डायरेक्ट 4000 रुपये

PM Kisan Yojana: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बेसब्री से इंतजार कर रहें है तो आपका वेट अब खत्म हो चुका है।क्योकि सूत्रों से ताजा अपडेट मिल रहा है कि इसी माह 19 वी क़िस्त पात्र किसानो के खाते में जमा होंगे।यही नहीं मीडिया रिपोर्टर तो यहां तक बता रही है करोड़ो किसान ऐसे है ,जिनके खाते में 2000 नहीं बल्कि 4000 रूपये क्रेडिट हो जाएंगे।यानी ये ऐसे किसान है जिन्हे 18 वी क़िस्त का भी लाभ नहीं मिल पाया है।
इसके साथ ही उन्होंने अब सरकारी नियमो को पूरा कर दिया है। बताया जा रहा है कि ऐसे किसानो को दोनों किस्तों का लाभ एक साथ दिया जाएगा। यानी इन किसानो के खाते में 4000 रूपये क्रेडिट किये जाएंगे।हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधारिक पुष्टि नहीं कि गयी है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
एक साथ जमा हो सकते है 4000 रूपये
दरअसल , जो किसान पात्र होने के बावजूद भी किसी तकनिकी खामी के कारण 18 वी क़िस्त से वंचित कर दिए गए थे। बताया जा रहा है कि ऐसे किसानो को 19 वी क़िस्त के दौरान शामिल किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि ऐसे किसानो कि अलग से लिस्ट तैयार कि जा रही है। ऐसे किसानो के खाते में 2000 नहीं बल्कि 4000 रूपये कि क़िस्त ट्रांसफर कि जायेगी। वही आपको बता दें , सरकार कि तरफ से इसकी अभी तक कोई आधारिक पुष्टि नहीं कि गयी है।
इन तीन नियमो को फॉलो करना है जरुरी
सरकार ने स्कीम में पनप रहें है फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए इन तीन नियमो को लागू कि गया है। जिन्हे पूरा करना हर लाभार्थी के लिए अनिवार्य है। जिन किसानो ने अभी तक E -KYC नहीं करवाया है। उसे तुरंत करवा लें। जिन किसानो ने अभी तक भी E -KYC नहीं कराया है , तुरंत करवा लें। इसके आलावा भूलेख सत्यापन करना जरुरी है। तीसरी अहम चीज अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना जरुरी है। इसके आलावा अपने द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन को भी चेक कर लें ,कही कोई तथ्य गलत तो नहीं भर गया है। ताकि आपकी योजना सुचारु रूप से लाभ मिल सके।