Advertisement

Traffic Challan Rules: ट्रैफिक के इन नियमों से किया खिलवाड़, तो आपके घर पहुंचने से पहलें पहुंच जाएगा इतने हजार का चालान

Traffic Challan Rules: कई बार ऐसा भी होता है लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़कर भाग जाते है। ट्रैफिक पुलिस न होने से लोग सोचते है वो चालान से बच गए है। लेकिन ऐसे लोगो पर नजर रखने के लिए ट्रैफिक कैमरा इनस्टॉल किए गए है।
Traffic Challan Rules: ट्रैफिक के इन नियमों से किया खिलवाड़, तो आपके घर पहुंचने से पहलें पहुंच जाएगा इतने हजार का चालान
Photo by:  Google

Traffic Challan Rules: भारत में हर राज्य में सड़कों पर वाहन चलाने को लेकर बहुत ही सख्त नियम बनाए गए है। अगर कोई ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है, तो उसका चालान काट दिया जाता है।इसके लिए अलग अलग जगहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई जाती है।  जो ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगो पर फाइन लगाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़कर भाग जाते है। ट्रैफिक पुलिस न होने से लोग सोचते है वो चालान से बच गए है। लेकिन ऐसे लोगो पर नजर रखने के लिए ट्रैफिक कैमरा इनस्टॉल किए गए है। आइए जानते है ट्रैफिक के कोनसे नियम तोड़ने का कटता है चालान .....

इतने तरह के होते है ट्रैफिक कैमरा (Traffic Challan Rules)

जैसे जैसे लोग डिजिटल की और बढ़ रहें है वैसे वैसे नियमों में भी बहुत तबदीली आयी है। ट्रैफिक निगरानी का भी सिस्टम बदल गया है। नए टेक्नोलॉजी के साथ अब हर जगह ट्रैफिक पुलिस नहीं आएगी नजर , ट्रफिक पुलिस की जगह अब ट्रैफिक कैमरा लोगो पर करेगा निगरानी। वहीं ये कैमरा दो तरह के होते है।एक कैमरा ओवर स्पीडिंग डिडक्शन कैमरा होता है।  ये कैमरा गाड़ी में कितनो स्पीड है ये दिखाएगा।अगर गाडी की स्पीड लिमिट तय से ज्यादा है तो ये कैमरा तुरंत डिडेक्ट कर लेता है।  तो वहीं दूसरी और रेड लाइट वायलेशन डिडक्शन कैमरा सिस्टम होता है।इसमें रेड लाइट नियमों को तोड़ने वाले लोग कैप्चर्ड हो जाएगा और उनको नियमों को तोड़ने के लिए चालान काटा जाएगा

ओवर स्पीडींग (Traffic Challan Rules)

वहीं आपको बता दें, ट्रैफिक कैमरा कुल चार तरह के चालान काटता है। इनमे जो जिसमे सबसे ज्यादा चालान आता है वो है ओवर स्पीडिंग। वहीं बहुत से लोगो को लगता है ट्रैफिक पुलिस नहीं है तो उनका चालान नहीं कटेगा।  इसलिए वो लिमिट तय से  ज्यादा गाड़ी भगाने लगते है। लेकिन सड़क पर ट्रैफिक के कैमरा में वो ओवर स्पीडिंग करते हुए कैद हो जाते है।  और उनका चालान कर दिया जाता है 

रेड लाइट जंप करना (Traffic Challan Rules)

जब भी कभी कोई ट्रैफिक पुलिस वाला, नहीं होता तो लोग अपनी मनमानी चलाते है। ऐसे में लोग रेड लाइट को तोड़ते हुए फुल स्पीड में गाड़ी भागते हुए रेड लाइट क्रॉस कर देते है।  इनकी ये हरकत कैमरा में रिकॉर्ड हो जाती है और फिर उनको खामयाजा भुगतना पड़ता है। 

स्टॉप लाइट का उल्लंघन (Traffic Challan Rules)

वहीं जब भी आप सिग्नल पर खड़े हो तो इसका जरूर ध्यान दें की आपकी गाड़ी रोड पर मौजूद सफ़ेद पट्टी से दुरी पर खड़ी है या नहीं। यानी कहे तो जेब्रा क्रासिंग के पीछे खड़े रहना चाहिए। वहीं बहुत से लोग उसको क्रॉस होकर खड़े रहते है।  उनकी ये हरकत भी कैमरा में कैद हो जाती है और घर पर इस नियम के उल्लंघन का चालना आता है। 

रॉंग साइड गाड़ी चलाना (Traffic Challan Rules)

अक्सर लोग शॉर्टकट लेने के चक्कर में रॉंग साइड गाड़ी चलाना शुरू कर देते है। लेकिन ऐसा करना खुद के लिए और सामने वालो के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है।  इसको लेकर भी ट्रैफिक में जबरदस्त नियम बने है , इस नियम का उल्लंघन करते ही आपके घर पर पहुंचने से पहले ही आपका चालान पहुंच जाएगा। 

Advertisement

Related articles

Advertisement