Traffic Rules: क्या चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर लगेगा जुर्माना, नितिन गडकरी ने बताएं नियम
Traffic Rules: सरकार की तरफ से वाहन चलाने पर तरह तरह के नियम आते रहते है। लेकिन नियम की जानकारी न होने से कई लोग नियम का उल्लंघन कर देते है।जिसके चलते उनको जुर्माना भरना पड़ जाता है।वहीं अब चप्पल पहन कर गाड़ी चलाने पर भी कई कानून बने है। कुछ लोग चप्पल पहन कर गाड़ी और वाहन चलाते है।लेकिन इस नियम के तहत अगर किसी ने चप्पल पहनकर गाड़ी चलाई तो क्या उसको भारी भरकम चालान भरना पड़ सकता है? आइए जानते है क्या है नियम ....
क्या चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर लगेगा जुर्माना ?
वहीं आपको बता दे, चप्पल पहन कर कोई भी वाहन चलाने पर नहीं लग सकता है तगड़ा जुर्माना। लेकिन चप्पल पहनकर गाड़ी चलाना आपके लिए खतनाक साबित हो सकता है। ऐसे में इस बात का ध्यान दे की चप्पल की जगह जूते पहन कर वाहन को ड्राइव करें। कभी भी अगर सड़क दुर्घटना होती है तो अगर आप जूते पहने होते हो तो पैरो में चोट लगने का खतरा नहीं रहता है। वहीं इसके साथ चप्पल पहन कर गाड़ी चलाने पर गियर शिफटिंग में भी आसानी होती है। इसलिए कोशिश करें की जूते पहन कर ही गाड़ी को चलाए।
मोटर एक्ट में क्या है नियम ?
इस एक्ट में नियम है की अगर आप जूते या चप्पल कुछ भी पहनकर वाहन चलाते है तो आपका कोई चालान नहीं कटेगा। मोटर एक्ट के नियम में कोई ऐसा नियम नहीं है जिससे आपका चालान कटे। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके बोला है की इस तरह का कोई नियम नहीं है।और न ही चप्पल पहनकर वाहन चलाने से कोई चालान कटेगा।