Ujjwal Yojana Complaint Number: अगर आपको भी इस योजना के तहत मिल रहा है गैस सिलिंडर महंगा, तो तुरंत करें यहां शिकायत दर्ज
Ujjwal Yojana Complaint Number: भारत सरकार द्वारा लोगों की अलग अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं लाई जाती है।पहले के समय में खाना बनाने के लिए लोग चूल्हे का इस्तेमाल करते थे।लेकिन अब अधिकतर सभी घरो में गैस सिलिंडर मौजूद है ,और वो मुमकिन हो पाया है तो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से, वहीं गैस सिलिंडर के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार भी प्रोत्शाशन दें रही है। भारत सरकार की उज्जवल योजना के तहत गरीब जरूतमंद महिलाओ को फ्री गैस कनेक्शन दिए जा रहे है। जिसमे उन्हें सिलिंडर भरवाने पर सब्सिडी दी जाती है। अगर आपको कोई उज्जवल योजना के तहत कोई आपको महंगा सिलिंडर देता है तो आप उसकी शिकायत दर्ज कर सकते है। आइए जानते है कैसे ....
यहां कर सकते है शिकायत दर्ज (Ujjwal Yojana Complaint Number)
अगर आप उज्जवल योजना का लाभ ले रहे है। और इस योजना के तहत आप सिलिंडर रिफिल करवाते है लेकिन आपसे गैस एजेंसी गैस सिलिंडर रिफिल करने के ज्यादा पैसे मांगते है, तो आप इस सिचुएशन में गैस एजेंसी की शिकायत दर्ज कर सकते है। वहीं उज्जवल योजना के तहत लाभार्थी को 603 रूपये का गैस सिलिंडर दिया जाता है ,जिसमे 300 सब्सिडी के तौर पर उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। अगर आपको इस कीमत से ज्यादा गैस रिफिल के पैसे देने पड़ रहे है तो आप एजेंट या फिर एजेंसी के डीलर के खिलाफ शिकायत कर सकते है।शिकायत करने के लिए आप 1800 -266 -6696 कर कॉल करके कर सकते है शिकायत दर्ज।
एलपीजी हेल्पलाइन पर कर सकते है शिकायत (Ujjwal Yojana Complaint Number)
वहीं इसके साथ ही आप एलपीजी इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 पर शिकायत दर्ज कर सकते है या फिर आप इसकी आधारिक वेबसाइट पर भी कंप्लेंट कर सकते है। वहीं फिर आपके शिकायत की जाँच की जायेगी , अगर आपकी शिकायत सही हुई तो गैस एजेंट और गैस डीलर पर कार्यवाही की जायेगी।