योगी के राज में शिक्षकों की हो रही है बल्ले बल्ले, विदेश जाने का मिल रहा है मौका
UP University Teacher Yojana: योगी के राज में वैसे तो हर तरह की योजना चलती है , चाहे वो शिक्षा को लेकर हो या फिर गरीबो को लेकर , या फिर बुजुर्गो या युवाओ को लेकर हो।हर तरह की योजना लेकर आते रहते है। इन्हीं सब में सरकार शिक्षकों को लेकर एक नई योजना बनाई है। सरकार की तरह से शिक्षको को सरकारी खर्च पर विदेश जाने का मौका मिल रहा है। डॉ शकुतंला मिश्रा राष्ट्रिय पुर्नवास विश्वविद्यालय ने ये जिम्मा उठाया है। वही विवि ने विदेश में होने वाले सेमिनार में शिक्षकों के शामिल होने के का सारा खर्च भी उठाने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत यूनिवर्सिटी टीचर देश के साथ ही विदेश में होने वाले सेमिनार में विवि के खर्च पर शिरकत कर सकेगे।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
मिलेंगे कितने पैसे
वही आपको बता दे, विवि के नए नियमों के मुताबिक, राजयस्तरीय संगोष्टी में जाने के लिए 20 हजार रूपये दिए जाएंगे। सरकार इस रकम को दो साल में 1 बार मिलेगी।वही विदेशो में होने वाली संगोष्ठियों के लिए चार साल में एक बार में एक लाख रूपये दिए जाएंगे। फैकिलिटी के साथ पीएचडी स्कॉलरों को भी सेमिनार में जाने के लिए सहायता दी जाएगी। शोधार्थी को पूरे शोध के दौरान एक बार 20,000 रूपये सेमिनार में जाने के लिए दिए जाएंगे। अगले साल से व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
इस तरह से मिलेगी मदद
सरकार विवि में सेमिनार करवाने के लिए भी अब शिक्षकों को मदद मुहैया करवा रही है। लेकिन फ्यूचर में सेमिनार में आने वालो से रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाता है।ऐसे में अब शिक्षको को आयोजन के लिए 50 हजार से 2 लाख रूपये तक का उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन सेमिनार खत्म होते ही ये जमा राशि लौटानी होगी।