Unified Pension Scheme: सरकारी कर्मचारी की हुई बल्ले-बल्ले, इस नई स्कीम के तहत मिलेगी 3 गारंटी, जल्दी करें निवेश
Unified Pension Scheme: सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खास स्कीम पेश की है। इस नयी स्कीम को लाने का मुख्य उद्देश्य ये है की सरकारी कर्मचारी NPS स्कीम को भूल सके। NPS पेंशन स्कीम कर्मचारियों की बेहद लोकप्रिय स्कीम थी। क्योकि यह अंतिम वेतन के आधार पर सुनिश्चित पेंशन की गारंटी देती थी। वहीं NPS में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी।जिससे कमर्चारी OPS की मांग कर रहे है थे।लेकिन अब सरकार ने काफी इंतजार करने के बाद UPS पेंशन लांच करने का ऐलान कर दिया है। वहीं अगर UPS की खासियत देखे तो ये OPS जैसा नहीं है लेकिन कई चीजे इसमें OPS जैसी ही चीजे ली गई है। वहीं आपको बता दें , NPS के मुकाबले UPS ज्यादा अच्छा है विकल्प निवेश करने का।कर्मचारी लगातार गारंटी पेंशन की मांग करते आए है। जो सुविधा OPS में थी।लेकिन सरकार ने UPS में 3 गारंटी देकर कर्चारियों की खुश कर दिया हैं। ये तीन गारंटी UPS की खास खूबिया है।
ये है UPS की पहली गारंटी (Unified Pension Scheme)
UPS में रिटायरमेंट के तहत एक निश्चित पेंशन दी जायेगी। जो 12 महीने के एवेरज बेसिक पे का 50 फीसदी होगा। OPS में रिटारटमेंट के समय में निश्चित पेंशन का प्रावधान है।जबकि NPS में रिटारमेंट के समय कोई निश्चित गारंटी नहीं दी जाती है। वहीं इसमें शर्त है की आपको कम से कम 25 साल नौकरी करनी होगी। वहीं अगर सर्विस 25 साल से कम हो और 10 साल से अधिक हो तो ये प्रो डेटा के आधार पर दिए जायेगे।लेकिन अभी आपको इस फार्मूला को देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
ये है UPS की दूसरी गारंटी (Unified Pension Scheme)
वही UPS के तहत पारवारिक पेंशन भी दी जायेगी , जो की सरकार की दूसरी गारंटी है।फॅमिली पेंशन कर्मचारी के मूल वेतन का 60 फीसदी होगी। ये पेंशन कर्मचारी के मौत के बाद उसके परिवार को दी जायेगी। वहीं आपको बता दें, ये अभी साफ तौर पर नहीं बताया है की अगर कर्मचारी ने सिर्फ १ साल नौकरी की है और उसके बाद की मौत हो गई है तो क्या उसको उसको उस पेंशन का पैसा मिलेगा। वहीं OPS में भी मौत के बाद पेंशन का प्रवधान है।
UPS में ये है तीसरी गारंटी (Unified Pension Scheme)
UPS के तहत अगर कोई कर्मचारी कम से कम 10 वर्ष के बाद रिटायर होता है तो उसे 10 ,000 रूपये की न्यूतनम पेंशन का लाभ हर महीने पेंशन मिलेगा। लेकिन कुछ लोगो के मन में ये भी सवाल आया है की क्या अगर किसी ने 10 साल से कम नौकरी की है तो क्या उसको पेंशन का लाभ मिलेगा ?अभी इस बारे में सरकार ने कोई ब्यान नहीं दिया है , सरकार ने सिर्फ 10 साल की नौकरी पर सारी जानकारी दी है। वहीं इसके अलावा मेडिकल की भी सुविधा दी जायेगी। वहीं आपको बता दें , UPS की शुरआत 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी।