UP DEIED 2024: आज से जारी हुआ डीएलएड का रजिस्ट्रेशन, आखिरी तारीख भी है बेहद करीब, जल्दी करें आवेदन
UP DEIED 2024: आज से यानी 18 सितंबर से डीएलएड आवेदन की प्रकारिया को शुरू कर दिया गया है। वही उत्तर प्रदेश के अन्य राज्यों के लाभार्थी भी डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। परीक्षा नियामक अधिकारी , उत्तर प्रदेश की और से डिप्लोमा एन्ड एलिमेंट्री एजुकेशन प्रवेश परीक्षा के लिए आज 18 सितंबर दोपहर 12 बजे ऑनलाइन आवेदन प्रकारिया को जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा शामिल होने के लिए स्टूडेंट अधिकारी वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। वही इस वेबसाइट से अप्लाई करने के साथ ही इस परीक्षा के डिटेल का पता किया जा सकता है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में .....
ये है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट (UP DEIED 2024)
यूपी डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी। कैंडिडेटस के पास 10 अक्टूबर तक अप्लाई करने का आखिरी समय है। जबकि फीस जमा करने का समय भी 10 अक्टूबर ही है। वही आपको बता दे, दो सालो का कोर्स यूपी डीएलएड में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 2.3 लाख से ज्यादा सीटों पर आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में ये लाभार्थी कर सकते है रजिस्ट्रेशन (UP DEIED 2024)
यूपी डीएलएड के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेटस कम से कम 12 वी पास होने चाहिए। इच्छुक उम्मदवारो को किसी मन्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ कक्षा 12 वी पास होना चाहिए। एससी , एसटी ,ओबीसी , दिव्यांग जैसे उमीदवारो के न्यूनतम 45 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य किया गया है।
कितनी लगेगी फीस (UP DEIED 2024)
यूपी डीएलएड के लिए आवेदन की फीस जर्नल और ओबीसी केटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रूपये तक शुल्क देना होगा। एससी , एसटी केटेगरी के कॅंडिडेटेड के लिए 500 रूपये तक होंगे शुल्क।और वही पीएच केटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 200 रूपये देने होंगे।
नहीं मिलेगा फॉर्म में करेक्शन करने का मौका (UP DEIED 2024)
वही आपको बता दे, अगर आपने डीएलएड के लिए फॉर्म में थोड़ी भी गलती की तो उसको दोबारा से करेक्शन करने का मौका नहीं मिलेगा। वही अगर एक बार फॉर्म में गलती हो गई तो आपका फॉर्म ऐसे ही चला जाएगा। वही अगर अपने फीस नहीं जमा की तो भी आपका फॉर्म नहीं भरा जा सकता है।
ऐसे करें अप्लाई (UP DEIED 2024)
- सबसे पहले आप इसकी आधारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
- फिर डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरे।
- फिर एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद सब्मिट करें।