Advertisement

UP Internship Scheme: यूपी सरकार की शानदार योजना, युवाओ को मिल रहा है 2500 रूपये का रोजगार, जानिए कैसे करे अप्लाई

Yuva Intership Yojana: आजकल ग्रेजुएट हो या पोस्ट ग्रेजुएट किसी को नौकरी नहीं मिल रही है। लेकिन इस योजना के तहत आप 10 वीं पास हो या उससे उच्च शिक्षा प्राप्त युवा सबको यहाँ नौकरी का अवसर प्रदान होगा।
UP Internship Scheme: यूपी सरकार की शानदार योजना, युवाओ को मिल रहा है 2500 रूपये का रोजगार, जानिए कैसे करे अप्लाई
UP Intership Scheme: बेरोजगारी से युवाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए यूपी की सरकार ने युवाओ के हित में योजना चलाई  है। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो ये अवसर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। आजकल ग्रेजुएट हो या पोस्ट ग्रेजुएट किसी को नौकरी नहीं मिल रही है। लेकिन इस योजना के तहत आप 10 वीं  पास हो या उससे उच्च शिक्षा प्राप्त युवा सबको यहाँ नौकरी का अवसर प्रदान होगा। दरअसल इस योजना को मुख्य रूप से  युवाओ  को काम से जोड़ने के लिए ही बनाया गया  है। इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश की सरकार ने की थी। आइये जानते है इस योजना से जुडी कुछ बातें.....

यूपी इंटरशिप स्कीम (UP Internship Scheme)


इस योजना की ख़ास बात ये है की हाई प्रोफाइल वाले ही नहीं बल्कि 10 वीं पास भी इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना में 6 महीने से लेकर 1 साल तक की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के साथ -साथ हर महीने 2500 रूपये भी मिलते है । इस स्कीम के तहत लड़कियों को भी इस योजना का अवसर प्रदान होगा। इस योजना में मुख्य रूप से लड़कियों के लिए 20 फीसदी सीट रिजर्व  है। आइये जानते है इस योजना को कैसे कर सकते अप्लाई 

कौन कर सकता है योजना के लिए आवेदन 

1. उत्तर प्रदेश का स्थानीय निवासी 
2. 10 वीं या 12 वीं का छात्र 

यूपी इंस्टरशिप (UP Internship) के लिए दस्तावेज 

1. आधार कार्ड 

2. घर का एड्रेस का प्रूफ 

3. पैन कार्ड 

4. बैंक डिटेल्स 

5. पढाई की मार्कशीट 

6.पासपोर्ट साइज फोटो 

यूपी इंस्टरशिप (UP Internship) के लिए ऑनलाइन कैसे करे आवेदन 


1.सबसे पहले योजना की आधारिक साइट पर जाये 

2. इसके बाद खुद का करे रजिस्ट्रशन 

3. इसके बाद यूपी इंटरशिप के ऑप्शन पर जाके फॉर्म भरे 

4. इसके बाद फॉर्म भर कर सब्मिट कर दे 

यूपी इंस्टरशिप योजना (UP Internship Yojana) का ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरे 


राज्य सरकार की इस योजना के लिए आप रोजगार कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।  इसके आलावा यूपी सरकार की आधारिक साइट पैर जाकर फॉर्म भर सकते है।
Advertisement

Related articles

Advertisement