UP Scheme: यूपी सरकार ने दिया युवाओं को शानदार तोहफा, अब बेहद आसानी से मिलेगी नौकरी
UP Scheme: यूपी सरकार युवाओं के लिए तरह तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण योजनाओ में से एक योजना है रोजगार। बहुत से युवा पढ़ लिखकर भी रोजगार के लिए इधर उधर घूमते है।लेकिन रोजगार आसानी से नहीं मिल पाता है।यूपी की योगी सरकार ने युवाओं की ऐसी ही चिंता को दूर करने का काम किया है।एक दो नहीं बल्कि 10 लाख रोजगार देने का ऐलान किया है। आज के वक्त में नौकरी ढूंढ़ना या मिलना एक बहुत बड़ा काम होता है। खासतौर पर लोग सरकारी नौकरी के लिए लंबा इंतजार करते है।आइए जानते है कोनसी है ये योजना ...
15 अगस्त को किया ये ऐलान
वहीं आपको बता दे, 15 अगस्त के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। योगी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने की नयी योजना की शुरुआत की है।उन्होंने कहा है पूरे राज्य में 10 लाख से ज्यादा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
क्या है मुख्यमंत्री युवा उधमी विकास अभियान योजना
सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर खास ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया है। यही नहीं इस योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा रोजगार अवसर देने का भरोसा किया है।
अब तक इतने करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार
योगी सरकार ने प्रदेश में अबतक 1.62 करोड़ युवाओं को रोजगार दे दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अबतक मिल कर 7 सालो में 6.50 लाख युवाओं को नौकरी भी दे दी गयी है।स्टार्टअप फंड में अब तक लगातरा इजाफा किया जा रहा है।वहीं इसके जरिए अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगो को टेबलेट और स्मार्टफोन बाट चुके है। वहीं साथ ही अब इस नई योजना में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।