Advertisement

UPI Payment: अगर आपने भेज दिया है गलत यूपीआई आईडी पर पैसे, तो इतने दिनों में मिल जाएगा रिफंड

UPI Payment: कई बार पैसे ट्रांसफर करने पर हमसे गलतियां हो जाती है। कई बारे पैसे गलत डाल देते है या पैसे किसी और के अकाउंट में ट्रांसफर कर देते है।ऐसे में आपको नुकसान हो जाता है।
UPI Payment: अगर आपने भेज दिया है गलत यूपीआई आईडी पर पैसे, तो इतने दिनों में मिल जाएगा रिफंड
Photo by:  Goggle

UPI Payment: पहले के टाइम में लोग कैश देकर ही कुछ भी सामान खरीदते थे।और अगर किसी को कैश देने की जरूरत पड़ती है तो वो बैंक जाकर अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाते थे।लेकिन अब तकनीकी बदल चुकी है। अब लोगो को कुछ भी सामान खरीदने के लिए कैश की जरूरत नहीं पड़ती है। अब लोग आसानी से फ़ोन से ही पेमेंट कर देते है।या फिर किसी को पैसे ट्रांसफर करने होते है तो कुछ सेकंड में यूपीआई कर देते है। लेकिन कई बार पैसे ट्रांसफर करने पर हमसे गलतियां हो जाती है। कई बारे पैसे गलत डाल देते है या पैसे किसी और के अकाउंट में ट्रांसफर कर देते है।ऐसे में आपको नुकसान हो जाता है।आइए जानते है कैसे इस नुक्सान को ठीक किया जाएं ....

अगर हो जाएं गलत पेमेंट तो इन तरीकों से करें ठीक (UPI Payment)

अगर आप यूपीआई पेमेंट करते है तो चेक करना चाहिए की आपने सही पेमेंट किया है या गलत।क्योकि अगर आपको सही टाइम पर पता रहेगा की आपने गलत यूपीआई आईडी पर पेमेंट किया है तो आपको उसी टाइम पर रिफंड मिल सकता है।  और अगर आपको पता ही नहीं रहेगा की आपने गलत आईडी पर पेमेंट कर रखा है तो आपको रिफंड मिलने मे बहुत दिक्कतें आ सकती है। इसलिए जब आप गलत आईडी पर पेमेंट करते है तो सबसे पहले बैंक के कस्टमर आईडी पर कॉल करके सुचना दें। या फिर जिस यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर से आपने पेमेंट की है , जैसे गूगल पे , फ़ोन पे ,पेटीएम या फिर कोई अन्य ऐप के जरिये पेमेंट की ही। तो उसके हेल्प सेंटर पर कॉल करें। आप कॉल कर के भी टोल फ्री नंबर 18001201740 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।फिर यहां आपको पूरी डिटेल बतानी होगी। 

तीन दिन के अंदर करें शिकायत (UPI Payment)

 वहीं आपको बता दें, गलत यूपीआई पेमेंट करने के बाद जो सबसे जरुरी चीज होती है वो है टाइमिंग।अगर आपने वक्त रहते सही समय पर शिकायत कर दी तो बहुत चांस है आपको रिफंड जल्दी मिल जाएगा।यानी अगर आपने कोई पेमेंट किया है तो उसके तीन दिन के अंदर आप शिकायत दर्ज कर सकते है।तो आपके रिफंड मिलने के चांस बढ़ जाते है।लेकिन अगर आपने तीन दिन के अंदर कोई कंप्लेंट नहीं किया तो आपको रिफंड मिलना मुश्किल हो जाता है।अगर आपने कंप्लेंट कर दी तो 30 दिन के अंदर पैसे मिल जायेगे।  

Advertisement

Related articles

Advertisement