Advertisement

Vaccine Certificate: कहीं आपने नकली तो नहीं ली वैक्सीन सर्टिफिकेट, आइए जाने कैसे करे पता

VaccineCertificate: वैक्सीन के बाद लोगो को वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी दिया गया था। लेकिन मुख्य बात ये है की जो सर्टिफिकेट लोगो को वैक्सीन के बाद दिया जा रहा था वह सही है या नहीं इस बात की जानकारी किस तरह से लग सकती है।
Vaccine Certificate: कहीं आपने नकली तो नहीं ली वैक्सीन सर्टिफिकेट, आइए जाने कैसे करे पता
Photo by:  Image Credit: Goggle
Vaccine Certificate: देशभर में कोरोना की रफ़्तार एकदम थम सी गई है। इस वैक्सीन के अभियान में लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। सरकार द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दी गई थी। वही वैक्सीन के बाद लोगो को वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी दिया गया था।  लेकिन मुख्य बात ये है की जो सर्टिफिकेट लोगो को वैक्सीन के बाद दिया जा रहा था वह सही है या नहीं इस बात की जानकारी किस तरह से लग सकती है।  तो आइए जानते है वैक्सीन के बाद जो सर्टिफिकेट दिया गया है वो असली है या नकली 

असली सर्टिफिकेट की पहचान ऐसे करे 


वैक्सीन के बाद एक सर्टिफिकेट मिलता है इस सर्टिफिकेट में वैक्सीन करवाने वाले की सारी जानकारी लिखी होती है। व्यक्ति के नाम पता और अन्य जानकारी के साथ ही असली वैक्सीन सर्टिफिकेट में एक QR कोड भी दिया जाता है।  इस kar कोड में टीकाकरण करवाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी छिपी होती है।  बता दे, लोगो को यह QR कोड इसलिए दिया जाता है की ताकि कोई वैक्सीन का नकली सर्टिफिकेट न बनवा सके।  

क्यों जरुरी है वैक्सीन सर्टिफिकेट 


वैक्सीन सर्टिफिकेट के जरिए सरकार को ये पता लगता है की किसको वैक्सीन लगी है किसको नहीं।  इसके साथ ही वैक्सीन सर्टिफिकेट को ऑफिस में भी इस्तेमाल किया जाता था, कई ऑफिस में बिना सर्टिफिकेट के एंट्री तक नहीं मिलती थी।  सर्टिफिकेट को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। नकली सर्टिफिकेट वेबसाइट पर आते ही error  दिखने लगता है।   

ऑनलाइन कैसे करें वेरीफाई 


  1. सबसे पहले वैक्सीन की ऑफिसियल साइट पर जाए
  2. इसके बाद स्कैन कर कोड पर क्लिक करे
  3. इसके बाद आपके सामने क्यूर कोड दिखाई देगा
  4. अब आप अपने फ़ोन के स्कैनर से इसे स्कैन करे
  5. कुछ देर बाद आपके सामने सारी डिटेल खुल जाएगी। जैसे नाम ,पता और लिंग अन्य जानकारी होगी।
  6. अगर आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट नकली है तो आपके स्क्रीन पर प्रमाणपात्र अमान्य नजर आएगा।

Advertisement

Related articles

Advertisement