Voting App: इस बार वोट डालने के लिए लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, सिर्फ इस ऐप से हो जाएंगे सारे वोटिंग वाले काम
Voting App: चुनाव आते ही लोगो में एक अलग उत्साह देखने को मिल जाता है।नेताओ से लेकर कार्यकर्ताओ तक हर कोई बस इसी बारे में सोचता है की किसी तरह से अपनी पार्टी को वोट मिल सके और उनकी सत्ता आ सके। लेकिन असली परेशानी होती है वोटर्स की , क्योकि उनके बारे में न हो नेता सोचता है और न ही कोई कार्यकर्त्ता। इसलिए वोटर्स के बारे में सोचने का जिम्मा इस बार चुनाव आयोग ने लिए है। वोटर्स की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने एक एप को लांच किया है , जिसका नाम है वोटर्स हेल्पलाइन , इससे वोटर्स घर बैठे ही वो सारे काम कर लेता है जिसके लिए उनको लाइन लगनी पड़ती थी। आइए जानते है इस खबर विस्तार से ....
क्या है वोटर्स हेल्पलाइन ऐप ? (Voting App)
इस साल 20 नवंबर में झारखंड में विधानभा के होंगे चुनाव , अगर आप भी झारखंड के वोटर्स में से एक है तो आपको भी वोटर्स हेल्पलाइन एप को जरूर डाउनलोड कर लेना चाहिए, जिससे आपको भी एक फायदा मिलेगा। इस ऐप की मदद से आप पोलिंग स्टेशन की जानकारी से लेकर वोटिंग लिस्ट में अपना नाम तक जान सकते है। वोटर्स हेल्पलाइन एप मतदाताओं के लिए बड़े काम का एप है।वहीं अगर किसी का नाम वोटिंग लिस्ट से कट गया है तो वह ऐप के जरिये अपनी डिटेल्स सब्मिट करके अपना नाम फिर से जुड़वाँ सकते है। लेकिन इसके लिए उसे फॉर्म 6 भरना होगा। इस एप से आप कई सारे काम कर सकते है।
इस ऐप से हो सकते है ये सारे काम (Voting App)
वोटर रजिस्ट्रेशन
मतदाता सूचि में सुधार
EPIC के साथ आधार लिंक
मतदाता सूचि से नाम हटाना
मतदाता सूचि में नाम दर्ज करवाना
शिकायत
इलेक्शन लिस्ट
उम्मीदवारों की जानकारी
इस तरह कर सकते है डाउनलोड (Voting App)
वहीं आपको बता दें, इसके अलावा अगर आपका वोट रजिस्टर्ड नहीं है तो आप इस ऐप की मदद से वोटर्स चुनावी लिस्ट में अपना वोट रजिस्टर्ड करा सकता है। इसके आलावा इस ऐप की मदद से आप वोटर्स वोटिंग लिस्ट भी निकलवा भी सकते है। कुल मिलाकर चुनाव से जुडी हर डिटेल्स की खबर इसमें मिल जायेगी।इस ऐप को आप सीधे गूगल प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर सकते है। जरुरी जानकारी डाली जाने के बाद आप इसमें सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जायेगे। यह ऐप iOS पर भी उपलब्ध है।