Advertisement

इस योजना से किसानों को घर बैठ ही मिलेंगे 3 हजार, जानिए क्या है ये लाभकारी स्कीम

PM Mandhan Yojana: अगर आपको भी पीएम किसान सम्मान के 36000 सालाना मिलते है तो इसके साथ में अब आपको 36000 साल का पेंशन का भी दिया जाएगा।
इस योजना से किसानों को घर बैठ ही मिलेंगे 3 हजार, जानिए क्या है ये लाभकारी स्कीम
Photo by:  Google

PM Mandhan Yojana: कृषि एवं किसान मंत्रालय की तरफ से सभी किसानों के लिए एक ऐसी योजना चलायी जा रही है।  जिससे अंतर्गत सभी किसानो को 36000 साल पेंशन दी जायेगी और यह योजना सिर्फ किसानो के लिए है।  खासतौर से वो किसान जो पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ उठाते है।  अगर आपको भी पीएम किसान सम्मान के 36000 सालाना मिलते है तो इसके साथ में अब आपको 36000 साल का पेंशन का भी दिया जाएगा। बस इसमें गवर्नमंट की तरह से कंडीशन है की आवेदक किसान होना चाहिए।  इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना और यह योजना सिर्फ किसानो को मिलेगी जिनके पास 2 हैक्टर से कम जमीन है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....

कौन कर सकता है योजना में आवेदन 

इस योजना को लेने के लिए आवेदक की 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र होनी चाहिए।  यह योजना उन सभी छोटे किसानो को दी जायेगी जो पीएम किसान सम्मानित योजना का लाभ मिलते है एयर उनके पास २ हैक्टर से कम जमीन हो।  लेकिन यह योजना बाकी की योजनाओ से थोड़ी सी अलग होती है।  इसको अप्लाई कराने के लिए आपको आपके किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होगा। वह पर जाकर आपको सिर्फ आप आधार कार्ड के माध्यम से और आपके बैंक आकउंट के थरु इस योजना को अप्लाई करा सकते है। उसके बाद आपको इस योजना में थोड़ा सा कंट्रीब्यूशन करना पड़ता है।  जब आप इस योजना के लिए आवेदन कराएंगे तो उसी टाइम आपका जो बैंक अकाउंट है उसको इस योजना से जोड़ दिया जाएगा। 

हर महीने जमा करने होंगे 55 रुपये

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकर्ता को हर महीने 55 रूपये जमा करने होने।  इसके तहत आपकी उम्र 60 साल होने पर आवेदनकर्ता को हर महीने तीन हजार रूपये की राशि दी जाती है।  आपकी जानकारी के लिए बता दे , पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार ने 12 सितम्बर 2019 को की थी। इस योजना के पीछे सरकार का मकसद बुढ़ापे में किसान को आर्थिक मदद करना है , ताकि उनके बैंक खाते में एक निश्चित रकम आती रहे।  वही सरकार की और से इस योजना का लाभ कोई भी छोटा या सीमांत किसान उठा सकता है। इस योजना के तहत आप अपने आप से 55 रूपये जमा करती है , जबकि 55 रूपये सरकार भी अपनी तरफ से जमा करती है।  इस तरह आपके खाते में110 रूपये जमा हो जाता है। 

इन योजना से मिलता है लाभ 

कार चालाक 

मोची

दर्जी

मजदूर

घरेलू कारगार 

भत्ता मजदूर

Advertisement

Related articles

Advertisement