सिर्फ कुछ ही मिनटों में दिल्ली से मेरठ की कर पाएंगे यात्रा, मिल रही है ढेरों सुविधाएं और फायदे
Namo Bharat Train: अब आप दिल्ली से मेरठ केवल 40 मिनट के अंदर पहुंच सकते है। 5 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आनद विहार और साहिबाबाद को नयु अशोक नगर से जोड़ने वाले 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर नमो भारत ट्रेन की सेवाएं शुरू का दी है। इसके साथ ही रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम या RRTS से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय घटकर सिर्फ 35 मिनट रह गया है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
दिल्ली में नमो भारत ट्रेन
अब यात्री दिल्ली के न्यू अशोक नगर से साउथ स्टेशन तक 40 मिनट से कम समय में यात्रा कर सकते है। मेरठ साउथ और आनद विहार के बीच की यात्रा RRTS पर 35 मिनट में पूरी होती है और ये ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। किराए की बात करे तो न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक की यात्रा के लिए आपके पास दो ऑप्शन होंगे। जिसमे नार्मल कोच का किराया 150 रूपये होगा। वही अगर आप प्रीमियम कोच से यात्रा करते है तो आपको न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के लिए 225 रूपये देने होंगे। वही अगर आप आनद विहार से यात्रा करते है तो आपको नार्मल कोच के लिए 130 रूपये खर्च करने होंगे। जबकि प्रीमियम कोच के लिए किराया 195 रूपये है।
ट्रेन की स्पीड और कनेक्टिविटी
मेरठ RRTS ट्रेनों की मक्सिमियम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है।वही इसकी एवरेज स्पीड लगभग 100 किमी प्रति घंटा है। इसका एडवांस ट्रैक , सिग्नलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और डेडिकेटेड ओवरहीट या ग्राउंड ट्रैक भारतीय रेलवे की टेक्नोलॉजी से बेहतर है। नमो भारत ट्रेन कनेक्टिविटी की बात करे तो यह न्यू अशोक नगर स्टेशन दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन से जुड़ती है, जो मयूर विहार , न्यू अशोक नगर, चिल्ला गांव , वसुंधरा और नॉएडा तक कनेक्टिविटी होती है।
ये है ख़ास बातें नमो ट्रेन की
नमो भारत ट्रेन बहुत ही ख़ास है। जिसमे कई ख़ास फीचर और कई तेह की सुविधाएं उपलब्ध है। इस ट्रेन में दरवाजे खोलने के लिए पुश बटन, सामान रखने के लिए रैक , ट्रैन ऑपरेटर से बात करने के लिए एमेर्जेंसी कॉल बटन , मोबाइल और लैपटॉप चार्जिगं पॉइंट , और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। वही इसके अलावा हर कोच में एक ट्रेन अटेंडंट होगा। महिलाओ के लिए विशेष कोच के साथ बुजुर्गो और दिव्यांगो के हर कोच में आरक्षित सीट होगी। वही आपको बता दें, स्टेशन पर बेसिक सुविधाएं जैसे फ्री पानी , शौचालय , सीसीटीवी कैमेरा, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के आसान एक्सेस के लिए रैंप और लिफ्ट की सुविधा मिलेगी।