Zomato Swiggy Price: इन फ़ूड कंपनी ने खाना किया महंगा, जाने कितनी रुपये बढ़ी कीमते
Zomato Swiggy Price: कुछ दिन पहले एयरटेल और जिओ ने अपने प्लान्स को महंगा किया। वही अब खाने की वेबसाइट ने भी इस महंगाई में आम जनता की जेबो पर डाका दाल दिया है।ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप जोमाटो और स्विग्गी ने दिल्ली और बेंगलूरु में अपने चार्ज 20 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इससे पहले मोबाइल के रिचार्ज में भी बढ़ोतरी की है। एयरटेल ,जिओ, और वोडाफोन की और से ग्राहकों को भी पहले महंगाई का झटका दे चुके है।अब फ़ूड डिलवेरी में भी रेट बढ़ा दिए है। आइए जानते है इसके बारे में .....
इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी
वही आपको बता दे, जोमाटो और स्विग्गी यूज़र से हर एक आर्डर पर दिल्ली और बेंगलुरु में 6 रुपये प्लेटफार्म चार्ज वसूला जायेगा।पहले इसका रेट 5 रुपये में हुआ करता था।बेंगलुरु में स्विग्गी ने पहले टीजर जारी करके 7 रुपये जारी किया था। लेकिन ग्राहकों की नाराजगी के बाद स्विग्गी ने 6 रुपये कर दिया था। इन दिनों ऑनलाइन फ़ूड आर्डर कंपनी की और से प्लेटफार्म फीस को पिछले साल पेश किया गया था।
इससे पहले कब हुआ कीमत बढ़ाने का ऐलान
ऑनलाइन फ़ूड आर्डर प्लेटफार्म की स्विग्गी और जोमाटो की और से कई बार रेट्स बढ़ाने की कोशिश की गई है। इससे पहले जनवरी में स्विग्गी में स्विग्गी और जोमाटो ने चुनिंदा यूज़र्स के लिए प्लेटफार्म फीस १० रुपये कर दिया गया है, जो ३ रुपये के मुकाबले ज्यादा है।हालांकि यूज़र्स के 10 रुपये चार्ज कभी नहीं लिया गया है।