Advertisement

CM Mohan Yadav के 'फोकट में राशन' वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, सोशल मीडिया में मचा बवाल

एक तरफ जहा मध्य के पूर्व मुख्यमंत्री है शिवराज सिंह चौहान, जो एक वक़्त पर जनता के लिए बनाए गए योजनाओं को लेकर अपनी ही पार्टी से भिड़ गए थे। लेकिन वही दूसरी तरफ है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जो दिखाते है की वो जनता पर एहसान कर रहे है। और जनता का अपमान करने से भी सीएम मोहन पीछे नहीं हटते है। ऐसे में इसी बात को लेकर कांग्रेस ने सीएम मोहन की क्लास लगा दी है।
CM Mohan Yadav के 'फोकट में राशन' वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, सोशल मीडिया में मचा बवाल
एक तरफ जहा मध्य के पूर्व मुख्यमंत्री है शिवराज सिंह चौहान, जो एक वक़्त पर जनता के लिए बनाए गए योजनाओं को लेकर अपनी ही पार्टी से भिड़ गए थे। लेकिन वही दूसरी तरफ है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जो दिखाते है की वो जनता पर एहसान कर रहे है। और जनता का अपमान करने से भी सीएम मोहन पीछे नहीं हटते है। ऐसे में इसी बात को लेकर कांग्रेस ने सीएम मोहन की क्लास लगा दी है। चलिए आपको भी बताते है पूरी खबर के बारे में। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर सीएम मोहन यादव का एक बयान बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे जनता को सम्बोधित करते हुए सीएम मोहन कह रहे है "अपने लगातार राशन, क्या बोलते है, फ़ोकट में अनाज मिले उसको क्या बोलते है, राशन ही बोलते है"

सीएम मोहन ये दिखाने की कोशिश कर रहे है की वो राशन देकर जनता पर एहसान कर रहे है। फ़ोकट का अनाज कहकर सीएम मोहन जनता का अपमान कर रहे है। इसपर कांग्रेस भी भड़की है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर इस वीडियो को पोस्ट किया है और लिखा है "कितनी घटिया सोच है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनता को मिलने वाले राशन को फोकट की ख़ैरात बता रहे हैं मान्यवर, फोकट में जनता को राशन नहीं, फोकट में आपको मुख्यमंत्री का पद मिला है. आपको मध्यप्रदेश की जनता ने नहीं, फोकट की पर्ची ने चुना है"

अब कहा जा रहा है ऐसा कहकर सुप्रिया श्रीनेत ने सीएम मोहन को औकात बता दी है। वही, जनता भी इसको लेकर भड़की हुई है। 

ऋषि चौधरी नाम के यूजर ने भड़कते हुए लिखा है "फोकट में मिले राशन को क्या बोलते हैं यहां, यह पूछना है मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव का।
पीछे स्टेज पर बैठे भाजपा के नेता हंस रहे हैं।फोकट में क्या किसी के बाप की कमाई से दे रहे हो, देशवासियों के खून पसीने की मेहनत और टैक्स के पैसे से बांट रहे हो।नाकामी सरकार की है जो इनको रोजगार देने की बजाय राशन पर जिंदा रख रही है।"

तनु नाम की यूजर ने लिखा है "vote मामा को आगे करके लिया गया और इन्हें फोकट का मुख्यमंत्री बना दिया गया।"

रजक नाम के यूजर ने लिखा है "घमंड सर चढ़ कर बोल रहा है । और घमंड ना किसी का रहा है ना रहेगा"

सतीश नाम के यूजर ने लिखा है "Mai kattar bjp hu fir bhi kehta hu Aise cm ko kabhi bhi vote nhi karna chahiye ,isko jald se jald hatao"

इसी के साथ कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने भी जमकर सीएम मोहन को सुनाया है। उन्होंने कहा "मुख्यमंत्री जी को बोलने से पहले सोचना चाहिए था। आदिवासी क्या भिखारी हैं" उनका बयान भी सुनिए। 

तो फ़िलहाल, सीएम मोहन की तो फ़ज़ीहत हो रही है। जनता के राशन को फ़ोकट बताकर उन्होंने अपनी ही मुश्किल बढ़ा ली है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement