आग लगा रहे ‘जाहिलों’ पर भड़के Manish Kashyap, CM Dhami से की Action की मांग
उत्तराखंड के जंगलों में आग लगा रहे कुछ लड़कों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इसी को लेकर बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने सीएम धामी से गुहार लगाई है।
उत्तराखंड के जंगलों में पिछले काफ़ी वक़्त से आग लगी हुई है, तस्वीरें विचलित कर रही हैं, सोचिए जंगलों से निकलकर ये आग अब घरों के आंगन तक पहुंच रही है। 24 घंटे के अंदर अंदर आग की एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि 64 घटनाएं हुई हैं जिनमें 75 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुक़सान होने की ख़बर है। जिन पहाड़ों पर आप शांति के लिए जाते हैं, जहां की हरियाली देख आपका मन खुश हो जाता है, आपको सुकून मिलता है सोचिए उन्हीं पहाड़ों के जंगलों में आग लग रही है। नैनीताल जैसे इलाक़े भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। दिन पर दिन तेज़ धधक रहे उत्तराखंड को बचाने के लिए ख़ुद धामी सरकार भी कड़े कदम उठा रही है। धामी तो इसके पीछे साज़िश करने वालों के ख़िलाफ़ भी सख़्त एक्शन लेने की बात कर रहे हैं।
लेकिन जरा सोचिए अगर आपको पता चले कि ये आग गर्मी के बढ़ते तापमान की वजह से नहीं बल्कि किसी षड्यंत्र के तहत लगाई जा रही है तो आप क्या करेंगे ? खून खौल उठेगा ना ? एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीक़े से सर्कुलेट हो रहा है जिसमें दो लड़के ख़ुशी ख़ुशी इस बात का इज़हार कर रहे हैं कि वो जंगलों में आग लगा रहे हैं। उन्हें इसमें मज़ा आ रहा है, वो आग से खेलने वाले हैं, कोई उनसे पंगा ना ले। ये लड़के ख़ुद को बिहारी भी बता रहे हैं।
वीडियो के सामने आते ही हड़क मच गया है। फ़िलहाल वीडियो की पड़ताल तो होनी ही चाहिए साथ ही ऐसे जाहिलों को सख़्त से सख़्त सज़ा भी दी जानी चाहिए।अब इसी पर ध्यान गया है बीजेपी नेता मनीष कश्यप का। मनीष कश्यप ने आग लगाने का दावा कर खुश हो रहे इन लड़कों को जमकर खरी खोटी सुनाई है। बीजेपी नेता ने पुष्कर सिंह धामी से कड़क कदम उठाने तक की मांग भी कर डाली है।
बहरहाल अब आप इस ख़बर पर और ऐसे लोगों पर क्या राय रखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।