Advertisement

बिना टिकट ट्रेन में मुस्लिम महिला का हंगामा...कहा- टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी

रेलवे कर्मचारियों के लिए ऐसी स्थिति से निपटना मुश्किल होता जा रहा है। रेलवे की ओर से इस वायरल वीडियो पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बहरहाल, रेलवे अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं वीडियो के वायरल होते हि सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी अपनी प्रतीक्रिया दी है.
बिना टिकट ट्रेन में मुस्लिम महिला का हंगामा...कहा- टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी
अगर आपको लग रहा है कि यहाँ किसी फ़िल्म की शूटिंग चल रही है। तो आप ग़लत है। ये किसी फ़िल्म की शूटिंग नहीं बल्कि ट्रेन में बिना टिकट सफ़र कर रही महिला के हंगामे का सीन है। एससी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रही महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।  वीडियो में बुर्का पहने ये महिला ट्रेन के एसी कोच में जमकर हंगामा करती नजर आ रही है।पहले तो दूसरे यात्री की रिज़र्व सीट पर क़ब्ज़ा किया। और जब यात्री और टीटीई ने सीट ख़ाली कराने की कोशिश की तो महिला धमकाने पर आ गई और झल्ला गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. भद्दी-भद्दी गालियां भी देने से महिला ने गुरेज नहीं किया। सोशल मीडिया में ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लेकिन क्या है इस वीडियो के पीछे की पूरी कहानी हम आपको बताते हैं।

आपने वो कहावत तो सुनी होगी 'चोरी तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी। ये कहावत इस मामले में बिल्कुल फिट बैठता है। दरअसल, वीडियो में दिख रही ये मोहतरमा बिना टिकट के एसी कोच में बैठी थी. आरोप है कि महिला जबरदस्ती किसी और की आरक्षित सीट पर कब्जा कर लिया था. जिस यात्री के नाम पर सीट थी, महिला उससे भी भिड़ गई. कुछ यात्री और टीटीई ने उठने को कहा तो हंगामा करने लगी. इस दौरान आरपीएफ भी आ गई और महिला को बिना टिकट ट्रेन से उतरने को कहा. जिससे महिला चिढ़ गई और फिर वहां मौजूद लोगों पर जमकर बरसी और सीट छोड़ने से मना कर दिया. बुर्का पहने ये महिला टुकड़े टुकड़े करने की धमकी तक देने लगी।


दरअसल, टीटीई सबसे पहले महिला के पास गया और टिकट दिखाने को कहा. लेकिन महिला बिना कोई जवाब दिए बैठी रही. बहुत कहने के बाद भी जब महिला ने टिकट नहीं दिखाया तो मजबूरन टीटी ने आरपीएफ को बुला लिया. आरपीएफ अधिकारी भी महिला से टिकट दिखाने को कहते हैं जिसपर महिला कहते हुए सुनाई दे रही है कि मैं बोल रही हूं मेरा बर्थ है। आरपीएफ अफसर कहता है कि अगर आपका टिकट है तो टिकट दिखाइए मैडम जी. महिला कहती है टिकट है.  अफसर कहता है कि अगर आपका टिकट है तो टिकट दिखाइए न मैडम जी। महिला कहती है टिकट है.

बार-बार अधिकारी ने जब टिकट मांगा तो महिला मुंह घुमाकर बैठ जाती है. इस बीच ये सब होते देख रहे एक यात्री ने महिला कांस्टेबल बुलाने को कहा. ये सुनते ही महिला अपने सीट से उठ खड़ी हुई और उस यात्री को धक्का देते हुए उसे काट डालने की धमकी देने लगती है।
 
काटकर डाल दूंगी टुकड़े-टुकड़े ज्यादा बकवास की तो. तुम लोगों को एक बार में समझ नहीं आता, टिकट है मेरे पास। नहीं दिखाऊंगी. मजाक समझ लिया क्या, तमाशा चल रहा है. मजाक बना दिया तुम लोगों ने.. जा कर प्रधानमंत्री से पूछो मेरे बारे में उसके बाद कुछ जवाब दूंगी।

महिला को इस तरह हंगामा करते देख आरपीएफ और टीटीई वहां से चले जाते हैं. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब ट्रेन में बिना टिकट यात्री सफर करते हैं. लेकिन इस तरह से महिलाओं का ट्रेन में हंगामा अब एक ट्रेंड बनता जा रहा है... ऐसी घटनाओं में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ी है. कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला को कुछ यात्री बिना टिकट सफर करते हुए पकड़ते है, क्योंकि वह महिला उस पैसेंजर सीट पर बैठी होती है, जो पहले से वहां मौजूद होता है. ऐसे में पैसेंजर्स जब उस बेटिकट महिला को नीचे उतरने के लिए कहते हैं, तो वह बहस चालू कर देती है. वह उसे नीचे उतारने आए लोगों को ‘गुंडागर्दी’ न करने की सलाह भी देती नजर आती है।

रेलवे कर्मचारियों के लिए ऐसी स्थिति से निपटना मुश्किल होता जा रहा है। रेलवे की ओर से इस वायरल वीडियो पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बहरहाल, रेलवे अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं वीडियो के वायरल होते हि सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी अपनी प्रतीक्रिया दी है. कई लोगों का मानना है कि इस पर कानून बनना चाहिए. कई लोग हैरान है कि कैसे ये महिला आरपीएफ के सामने ही धमकी दे रही है. कुछ लोग ये तक कह रहे हैं कि पुरुष अधिकारी को कुछ मामलों में महिलाओं को गिरफ्तार करने का हक मिलना चाहिए ।



Advertisement

Related articles

Advertisement