सपा विधायक थाने में धरने पर बैठ गए, पुलिसवालों से कहा मुझे लाठी से मारो
कानपुर की आर्यनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई हमेशा चर्चाओं में रहते है, कभी सड़कों पर धरने पर बैठ जाते है तो कभी थाने में , और इस बार तो विधायक साहब थाने में जमीन पर बैठकर बोलने लगे मुझे लाठी से मारो। और पुलिसवालों से बोलने लगे गुंडाई करोगे तो करो। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।