कौन है शेख़ अहमद जो नेता जी से ‘लात’ खाकर भी कर रहा गुणगान ?
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेताजी फ़ोटो खिंचवा रहे हैं कि अचानक फ़ोटो फ़्रेम में एक कार्यकर्ता आ गया। बस फिर क्या नेता जी को ग़ुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ता को लात मार दी।