पेजर, वॉकी-टॉकी, लैपटॉप, फ्रीज में धमाके के बाद अब ताबड़तोड़ हवाई हमले, सुरक्षा परिषद की आपात बैठक
पहले पेजर में धमाका, उसके बाद रेडियो, वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल और फ्रिज आदि में धमाके।और अंत में ताबड़तोड़ हवाई हमले। इज़रायल ने महज तीन दिनों के अंदर हिजबुल्ला की कमर तोड़ कर रख दी है। पर अब दुनिया एक दूसरे सवाल से परेशान है।अगर इसी तकनीक का इस्तेमाल देश एक-दूसरे के खिलाफ करने लगे तो क्या होगा ?