बांग्लादेश की जमीन पर अराकान आर्मी का कब्जा, भारत से बिगड़ रहे रिश्ते, संकट में फंसा ढाका !
बांग्लादेश एक और संकट से घिरता जा रहा है. देश में चल रहे राजनीतिक और आर्थिक संकट के साथ, अब देश की सीमाएं भी खतरे में आ गई हैं. म्यांमार से संबंध रखने वाली अराकान आर्मी ने बांग्लादेशी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है.