Advertisement

ट्रंप की सरकार आते ही लोगों की जेब हुई ढीली, मेक्सिको, कनाडा और चीन से आने वाली वस्तुओं पर लगेगा टैरिफ

Donald Trump: रिटेलर्स का कहना है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ से लागत और कीमतें बढ़ जाएंगी इससे पहले ही खरीदारी कर लेने में समझदारी है।

Author
30 Nov 2024
( Updated: 10 Dec 2025
03:33 PM )
ट्रंप की सरकार आते ही लोगों की जेब हुई ढीली, मेक्सिको, कनाडा और चीन से आने वाली वस्तुओं पर लगेगा टैरिफ
Google

Donald Trump: कई अमेरिकी रिटेलर्स अपने कस्टमर से तुरंत शॉपिंग करने की अपील कर रहे हैं। रिटेलर्स का कहना है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ से लागत और कीमतें बढ़ जाएंगी इससे पहले ही खरीदारी कर लेने में समझदारी है। अमेरिकी मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने सभी चीनी वस्तुओं पर 60 प्रतिशत टैरिफ लगाने और अन्य देशों से आने वाली चीजों पर 10 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने का वादा किया था।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से.... 

मैक्सिको, कनाडा और चीन से आने वाली वस्तुओं पार टैरिफ लगाने की योजना बनाई

 सोमवार को उन्होंने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत और चीन से आने वाली वस्तुओं पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बनाई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को द वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया, "यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से टैरिफ लगाए जाएंगे और उनका कीमतों पर कितना असर होगा। कंपनियों के बीच डर और अनिश्चितता बढ़ रही है और उपभोक्ता खर्च में कमजोरी के संकेत दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें

78 बिलियन डॉलर तक की नुकसान होने की संभावना है

" हालांकि अधिकांश बड़ी कंपनियों ने अभी तक अपने मार्केटिंग अभियानों में संभावित टैरिफ के बारे में चेतावनियां शामिल नहीं की हैं। नेशनल रिटेल फेडरेशन के एक हालिया अध्ययन के अनुसार, टैरिफ से खरीदारों की वार्षिक व्यय क्षमता में 78 बिलियन डॉलर तक की नुकसान होने की संभावना है। छोटे व्यवसाय के मालिकों का कहना है कि उच्च कीमतें खरीदारों को उनके खर्च पर रोक लगाने और किस प्रकार के उत्पाद खरीदने हैं, इस बारे में अधिक सेलेक्टिव होने के लिए मजबूर करेंगी। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें