ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने एलन मस्क पर की 'अपशब्द' टिप्पणी, बोली- "मैं तुमसे नहीं डरती..."
G20 कार्यक्रम में ब्राजील के राष्ट्रपति की पत्नी यानि फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स और X के ऑनर एलन मस्क को "अपशब्द" कहे हैं। इस घटना के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, यह पूरा वाकया तब हुआ। जब सोशल मीडिया को नियंत्रित करने की जरूरतों को लेकर चर्चा चल रही थी। ब्राजील की फर्स्ट लेडी के द्वारा बोले गए "अपशब्द" पर मस्क ने हंसी की इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ब्राजील के अगले चुनाव को लेकर जान्जा लूला डी सिल्वा पर तंज कसते हुए बोला कि वह अगला चुनाव हारने जा रही हैं।
ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने एलन मस्क को "अपशब्द" कहे
बता दें कि शनिवार को G20 कार्यक्रम में ब्राजील के राष्ट्रपति की पत्नी यानि ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क पर "अपशब्द" कहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया को नियंत्रित करने के मामले पर चल रही चर्चा के बीच जान्जा लूला डी सिल्वा को जहाज की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है,मैं तुमसे नहीं डरती, फ.. यू एलन मस्क" इस पर एलन मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एलन मस्क ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
एलन मस्क ने जान्जा लूला डी सिल्वा की वीडियो देखते हुए। उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक हंसी की इमोजी के माध्यम से अपनी बात कही है। वही एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा "ब्राजील में वो अगला चुनाव हारने जा रही हैं"।
ब्राज़ील में "एक्स" पर लगा था बैन फेक न्यूज़ फैलाने का था आरोप
ब्राजील में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को 1 महीने के लिए बैन कर दिया गया था। इस साल एलन मस्क पर ब्राजील में फेक न्यूज़ को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। इसके साथ X को देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया गया है। आरोप लगने के एलन मस्क ने बताया था कि इस प्लेटफॉर्म का Algoritham कैसे काम करता है। हालांकि यह बैन अब हटा लिया गया है। एक्स द्वारा फेक न्यूज़ फैलाने को लेकर ब्राजील की फर्स्ट लेडी काफी भड़की हुई हैं। यही वजह है कि उन्होंने G20 जैसे बड़े मंच से मस्क को "अपशब्द" कहे हैं।