डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर इजरायली मीडिया में जश्न का माहौल | न्यूज एंकर्स ने किया चीयर्स बोले- "गॉड ब्लेस अमेरिका"
अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर जश्न का माहौल है। दुनिया भर की निगाहें इस वक्त अमेरिका पर टिकी हुई हैं। हर तरफ डोनाल्ड ट्रंप छाए हुए हैं। अमेरिका ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप को चुना है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर भारत में भी जश्न का माहौल है। लेकिन हर किसी की निगाहें अमेरिका के एक और सबसे जिगरी दोस्त इजरायल पर है। अमेरिका और इजरायल की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों देश हर एक हालात में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आते हैं। इजरायल जहां एक तरफ युद्ध के दौर से गुजर रहा है। तो अमेरिका इस हालात में उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। दोनों देशों के बीच सहयोग और समर्थन का रिश्ता है। बात जब अमेरिका की खुशी की हो। तो फिर इजरायल भी जश्न मनाने से नहीं चूकता। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने गए डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर इजरायली मीडिया में भी जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक न्यूज़ चैनल के 2 एंकर्स एक-दूसरे के साथ चीयर्स करते नजर आ रहे हैं।
इजरायली न्यूज़ चैनल के एंकर्स ने ट्रंप की जीत को किया सेलिब्रेट
बता दें कि इजरायल के एक न्यूज़ चैनल 14 न्यूज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई देता है कि जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप अपनी बढ़त की ओर बढ़ते दिखाई देते हैं। न्यूज 14 के एंकर्स जश्न मनाना शुरू कर देते हैं। विडियो में दिखाई देता है कि एंकर्स और पैनालिस्ट में बैठे कई लोग कप उठाकर इस पल को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। इसमें एंकर्स जोश के साथ कहता नजर आता है कि "गॉड ब्लेस अमेरिका"। विडियो में ऐसा जश्न इस बात का साफ संकेत देता है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत जैसे इजरायल की जीत हो।
इजरायल के साथ हर एक स्थिति में खड़ा है अमेरिका
इजरायल इस वक्त तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है। ऐसी स्थिति में अमेरिका का समर्थन उसके लिए काफी अहम है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए इजरायल के पक्ष में कई बड़े फैसले लिए थे। जिनमें सबसे अहम फैसला था। गोलान की पहाड़ियों पर इजरायल के दावे को मान्यता देना। जानकारी के लिए बता दें कि यह वही क्षेत्र है। जिसे इजरायल ने साल 1967 में सीरिया से छीनकर अपने कब्जे में ले लिया था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद इजरायल के भविष्य को लेकर कई अहम निर्णायक फैसले हो सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। यह अमेरिका का 60वां राष्ट्रपति चुनाव है।