चीन में खलबली, जिनपिंग ने कई अधिकारियों को खदेड़ा, सेना- जिनपिंग में तकरार बढ़ी!
चीन की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन में वाइस चेयरमैन के पद पर रहे हे वेईडोंग की गिरफ्तारी के बाद से अन्य सैन्य अधिकारियों को भी हिरासत में लिए जाने की बात कही जा रही है. PLA के खाद्य विभाग के पूर्व मंत्री झाहो केशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. झाहो चीन की सेना में बड़ा नाम हैं.