क्या अपशकुन मानते है ट्रंप, कौन से टोटके का करते है प्रयोग अरबपति ट्रंप !
डोनाल्ड ट्रंप की आदतों के बारे में कई अजीबोगरीब और दिलचस्प बातें सामने आती रही हैं। जिन पर व्हाइट हाउस के गलियारों में हमेशा सुगबुगाहट होती है। आइए, जानते हैं उन पहलुओं को, जो दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति के बारे में कहे जाते हैं।