पाकिस्तानी इमाम पर फूटा जियोर्जिया मेलोनी का ग़ुस्सा, देश से बाहर जाएगा कट्टपंथी
इटली में जियोर्जिया मेलोनी सरकार ने इटली में रहकर कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले कट्टरपंथी इमाम जुल्फिकार खान को देश से निकालने का फैसला किया है।इटली सरकार ने ज़ुल्फ़िकार को बाहर निकालने के लिए काग़ज़ात पर साइन भी कर दिए हैं।
जिस देश में रहो। जिस देश का नमक खाओ उसी से ग़द्दारी करना कुछ लोगों के खून में होता है। कट्टरपंथी और ज़हरीले कुछ लोग वफ़ादारी नाम की चीज जानते ही नहीं। भारत में ऐसे लोगों का सफ़ाया धीरे धीरे हो रहा है लेकिन अब दुनिया के कई और देश भी ऐसे लोगों को ठिकानें लगा रहे हैं। दुनिया एक देश में धाकड़ महिला नेता ने ऐसे कट्टरपंथी पर ऐसी कार्रवाई की है जिसे वो कभी भुला नहीं पाएगा ।इटली में जियोर्जिया मेलोनी सरकार ने इटली में रहकर कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले कट्टरपंथी इमाम जुल्फिकार खान को देश से निकालने का फैसला किया है। इटली सरकार ने ज़ुल्फ़िकार को बाहर निकालने के लिए काग़ज़ात पर साइन भी कर दिए हैं।दरअसल, ज़ुल्फ़िकार खान लगातार ऐसे बयान दे रहा था जो इटली सरकार के नियमों के ख़िलाफ़ थे। उसके भाषण में महिला विरोधी भावनाएँ भी झलकती थीं। हद तो तब हो गई जब ज़ुल्फ़िकार खान ने इटली के ख़िलाफ़ ही भला बुरा बोलना शुरू कर दिया। ज़ुल्फ़िकार ने ऐसे ज़हरीले बयान दिए। जो उसे इतने सालों तक शरण देने वाले देश के लिए ही हानिकारक होने लगे। वो मुसलमानों को सरकारी टैक्स देने का विरोध करने लगा। इसके अलावा उसने समलैंगिकता को एक बिमारी बता दिया था और कहा कि इसे ठीक करने की ज़रूरत है। दरअसल, ज़ुल्फ़िकार एक पाकिस्तानी नागरिक है और वो 1995 में इटली आया था।
इजरायल हमास जंग शुरू होने के बाद उसने नवंबर 2024 से अप्रैल 2024 के बीच कई आपत्तिजनक वीडियो डाले। इसमें उसने अमेरिकी, जर्मन, फ्रांसीसी, ब्रिटिश और इटालियन लोगों को नापाक जायोनीवादी का समर्थक बताया। मई 2024 में खान ने कथित तौर पर एक मस्जिद में हमास की तारीफ और इजरायल की आलोचना वाला बयान दिया था। उसने हमास की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक आतंकी संगठन नहीं है। बल्कि अपने इलाके की रक्षा कर रहा है। अमेरिकी और इजरायली लोगों को उसने आतंकी और हत्यारा बता दिया था। उसने यहूदी विरोधी बयान भी दिए। मई 2024 में उसने सार्वजनिक रूप से 'यहूदी विरोधी भावना' (एंटीसेमिटिस्म) की वैधता पर सवाल उठाए। उसने कहा कि यह 18वीं शताब्दी के अंत में गढ़ा गया शब्द है। नवंबर 2023 में एक टीवी शो के दौरान उसने यहूदियों के खिलाफ जहर उगला। बाइबिल का हवाला देते हुए उसने इजरायलियों को आतंकी और धोखेबाज बताया।
अब इस सब के बाद वो कहता रहा की इटली का संविधान उसे कुछ भी बोलने की आज़ादी देता है। आपको बता दें इससे पहले..यूरोपीय देश स्वीडन की उप प्रधानमंत्री एबा बुश ने स्वीडन में रह रहे मुस्लिम, शर्णाथियों ।और मुसलमानों के इस्लामिक शरिया कानूनों को लेकर कहा था कि मुसलमान अपने जीवन में स्वीडिश मूल्यों को अपनाएं या फिर देश छोड़ दें। देश में इस्लामिक शरिया कानूनों और इसके मूल्यों के लिए कोई जगह नहीं है ।इस्लाम को स्वीडिश मूल्यों के अनुसार ढलना होगा तब भी दुनिया भर के मुस्लिम देशों में भूचाल आ गया था।