Hezbollah Chief Nasrallah: नहीं रहा हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह, बेटी जैनब का भी हुआ ख़ात्मा! इजरायली सेना ने दे दी बड़ी जानकारी
Hezbollah Chief Nasrallah: दुनिया में आतंक फैलाने वाले हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब को Isreal Defense Forces ने कथित तौर पर मार गिराया है। शनिवार को IDF ने सांकेतिक भाषा में इसकी जानकारी दी है। X पर किए अपने पोस्ट में IDF ने लिखा कि “Hassan Nasrallah will no longer be able to terrorise the world” यानी कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को नहीं डरा पाएगा। हसन नसरल्लाह को मार गिराना इजरायल की बड़ी सफलता है। इधर लेबनान समेत ईरान के लिए ये बड़ा झटका है। दरअसल शुक्रवार (27 September, 2024) को हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजरायली सेना ने हमला किया था। इस हेडक्वार्टर में नसरल्लाह के भी होने की खबर मिल रही है। बीच-बीच में रिपोर्ट आती रही कि हसन नसरल्लाह जिंदा है।पर इजरायल सेना ने ट्वीट कर इसपर विराम लगा दिया। एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि उन्होंने जो बम गिराए हैं उसमें नसरल्लाह का जिंदा बच पाना मुश्किल है। हालांकि न ही हिज़बुल्लाह और न ही इजरायली सेना ने स्पष्ट तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।
IDF Chief Lieutenant General का बयान
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक मामले को लेकर IDF Chief Lieutenant General हार्ज़ी हलेवी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह टूलबॉक्स में टूल का अंत नहीं है।
इजरायली सेना ने क्या कहा ?
इजरायली सेना के प्रवक्त्ता डेनियल हगारी ने कहा कि 'इजरायली इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिली सटीक खुफिया जानकारी के बाद, हमारी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने बेरूत स्थित हिज्बुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर पर पर अटैक किया। हमला तब किया गया जब यहां अतंकी गतिविधियों को अंजम देने का प्लान बनाया जा रहा था।
डेनियल हगारी के मुताबिक, 'इजरायल के खिलाफ आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने 8 अक्टूबर, 2023 को हमास के साथ मिलकर युद्ध छेड़ा था। पिछले साल अक्टूबर से ही हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर हमले जारी रखे हुए हैं, जिससे लेबनान और पूरे क्षेत्र में तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है। हगारी ने चेतावनी भी दी है कि इजरायली सेना ऐसे हर व्यक्ति के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी जो इजरायल और इजरायलियों के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता है।
नसरल्लाह की मौत से ईरान को झटका!
हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत इजरायल की बड़ी कामयाबी और ईरान के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि नसरल्लाह के बहाने ही ईरान दबाव बनाता रहा है। नसरल्लाह से पहले भी कई टॉप कमांडर्स को इजरायल ढेर कर चुका है। इससे पहले इस्माइल हानिया को भी इजरायल ने मारकर बड़ी कामयाबी हासिल की थी।