कनाडा में अब खतरे में हिंदू, खालीस्तान प्रेमी ट्रूडो की खुली पोल !
भारत ने कनाडा में अपने राजनियकों पर खतरा बताते हुए उन्हें वापस बुला लिया है और कनाडा के छह राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा है। इस बीच कनाडा के सांसद ने ट्रूडो के देश की असलियत बताई है। कनाडाई सासंद चंद्रा आर्या ने कहा है कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी गतिविधियों की चलते हिंदू समुदाय डरा हुआ है