"मस्क है तो मुमकिन है" ट्रंप के सबसे खास क्यों बने एलन मस्क ? आखिर अमेरिका की राजनीति में क्यों जरूरी हैं टेस्ला के मालिक ?
अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप अपने दोस्त एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रहे हैं। दुनिया भर में यह बात हर कोई जानता है कि डोनाल्ड ट्रंप राजनीति में उतरने से पहले एक बिजनेसमैन रहे हैं। ट्रंप के पहले से बिजनेसमैन होने की वजह से मस्क के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं। लेकिन फिर भी हर कोई जानना चाहता है कि अमेरिका की राजनीति में मस्क इतने जरूरी क्यों हो गए ?
अमेरिका ने अपना अगला राष्ट्रपति ट्रंप को चुना है। अपनी प्रचंड जीत के साथ ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए फिर से तैयार है। डोनाल्ड ने वापसी के साथ ही अपनी टीम लगभग तैयार कर ली है। लेकिन इस बार की टीम में उनके सेनापति के रूप में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क नजर आने वाले है। इस वक्त दुनिया भर में एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती और मुलाकात खूब चर्चाओं में है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने चुनाव के दौरान भी अपने सबसे जिगरी दोस्त ट्रंप के लिए खूब प्रचार-प्रसार किया था। उन्होंने वोट मांगते वक्त लोगों से अपील की थी कि अमेरिका को गर्त से निकालने के लिए ट्रंप का समर्थन करें। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल से ट्रंप की कैबिनेट में मस्क के इशारे पर ही अमेरिका के लिए कई बड़े फैसले होने वाले हैं। मस्क और ट्रंप की दोस्ती को लेकर भी दुनिया भर में इस तरह के सवाल उठ रहे हैं कि ट्रंप के लिए मस्क इतने जरूरी क्यों हो गए हैं ? तो चलिए इन्हीं सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को क्यों चुना ?
दुनिया भर में यह बात हर कोई जानता है कि डोनाल्ड ट्रंप राजनीति में उतरने से पहले एक बिजनेसमैन रहे हैं। ट्रंप का बिजनेस अमेरिका के साथ पूरी दुनिया भर में फैला हुआ है। ट्रंप के साल 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बनने पर पूरी दुनिया ने कहा था कि एक बिजनेसमैन अमेरिका को चलाएगा। यही वजह है कि ट्रंप के पहले से बिजनेसमैन होने की वजह से मस्क के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं। ट्रंप को एलन मस्क से अमेरिका को लेकर बहुत सारी आशाएं हैं। ट्रंप का यह भी मानना है कि बिजनेसमैन पॉलिटिक्स में अच्छा काम कर सकते हैं। दोनों का पहले से ही मजबूत कारोबारी कनेक्शन है। जो अमेरिका के हित के लिए कामगार साबित होगा।
अमेरिकी राजनीति में ट्रंप बड़ा बदलाव चाहते हैं
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राजनीति में बदलाव चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने Department Of Government Efficiency (DOGE) की कमान एलन मस्क को सौंपी है। आपको बता दें कि यह विभाग ब्यूरोकेसी को क्लीन करने का काम करेगा। ट्रंप ने इस डिपार्टमेंट को इस समय का मेनहट्टन प्रोजेक्ट बताते हुए। 4 जुलाई 2026 तक कई बड़े बदलाव की बात कही है। उन्होंने कहा है इससे नौकरशाही कम होगी और धरातल पर अच्छा काम होगा। अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ पर यह सबसे बड़ा तोहफा होगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि एलन मस्क और विवेक रामास्वामी दोनों मिलकर पूरी तरीके से कामयाब होंगे।
घाटे के सौदे को फायदे का सौदा बना देते हैं एलन मस्क
साल 2022 में घाटे में चल रही ट्विटर को जब एलन मस्क ने खरीदा था। तो उस दौरान लोगों ने इसे घाटे का सौदा बताया था। लेकिन मस्क ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए जल्द ही इसे घाटे से निकालते हुए फायदे में पहुंचा दिया था। ट्विटर का सीईओ बनने के बाद उन्होंने कई बड़े फैसले लिए थे। सबसे पहले 4 बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। इनमें कई ब्लॉक अकाउंट को अनब्लॉक किया था। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी अकाउंट शामिल था। ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया। वही पेड सब्सक्रिप्शन और ब्लूटिक भी चर्चाओं में था। लोगों ने कहा था कि मस्क का यह बिजनेस फार्मूला पूरी तरीके से फेल हो जाएगा। लेकिन पेड सब्सक्रिप्शन होने के बावजूद लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया। मस्क की इसी छवि से ट्रंप काफी प्रभावित दिखे। एलन मस्क को लेकर यह कहावत भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी चर्चाओं में है कि वह जिस चीज को छू लेते हैं वह सोना बन जाता है। इनके द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और रॉकेट कंपनी स्पेस यह दो बड़े उदाहरण है। मस्क की कुल नेटवर्थ 314 अरब डॉलर पहुंच गई है। मस्क के इसी बिजनेस माइंड से ट्रंप काफी प्रभावित है। जिसकी वजह से उन्होंने मस्क को अपना साथी बनाया है।